Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशWeather Update: दिल्ली में हल्की बूंदाबादी तो वहीं, उत्तराखंड सहित इन राज्यों...

Weather Update: दिल्ली में हल्की बूंदाबादी तो वहीं, उत्तराखंड सहित इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट

Date:

Related stories

Weather Update: मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जारी है। कई ऐसे भी इलाके हैं जहां बारिश का लेवल इतना ज्यादा है कि राज्य बाढ़ से प्रभावित हैं और आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। इसको लेकर भारतीय मौसम विभाग सतर्क रहता है और प्रतिदिन मौसम के अपडेट देता है। हालिया अपडेट की माने तो देश के विभिन्न राज्यों को बारिश से राहत मिलती नहीं नजर आ रही है। विभाग की माने तो अभी बारिश का ये क्रम जारी रहेगा।

उत्तराखंड और पूर्वी यूपी में जमकर होगी बारिश

मौसम विभाग की माने तो देश के सबसे बड़े सूबे यूपी और पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आगामी कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है। विभाग ने उत्तराखंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। वहीं इसके अतिरिक्त राज्य के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ तूफान भी नजर आ सकता है। वहीं यूपी को लेकर विभाग ने कहा है कि इसके पूर्वी हिस्से को आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश का सामना कर सकते हैं।

हल्की बूंदाबादी में भीग सकती है दिल्ली

राजधानी दिल्ली को लेकर विभाग ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि यहां आगामी 15 अगस्त तक हल्की बूंदाबादी देखने को मिल सकती है। इसके अतिरिक्त राज्य में सामान्य दिनों की तुलना में उमस के ज्यादा होने की संभावना है।

उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश, लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड को लेकर जारी हुआ अलर्ट

देश के उत्तर पूर्वी राज्य शुरु से ही लगातार भारी बारिश को झेल रहे हैं। विभाग की माने तो आगामी तीन से चार दिनों तक फिर इन्हें भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। इसमें असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड जैसे राज्य शामिल हैं। वहीं इन राज्यों में बारिश के अलावा लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है।

राजस्थान और बिहार में भी है भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने राजस्थान को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो आगामी एक सप्ताह तक राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसमें जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और जयपुर के क्षेत्र शामिल हैं। वहीं इसके अतिरिक्त बिहार के कई जिलों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories