Home देश & राज्य उत्तराखंड Weather Update: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल पर मंडरा रहा बादल फटने...

Weather Update: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल पर मंडरा रहा बादल फटने का खतरा, इन जगहों के लिए जारी हुआ अलर्ट

0
Weather Update
Weather Update

Weather Update: देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का होना जारी है। भारी बारिश ने देश के कई राज्यों पर अपनी पकड़ बना ली है और मौसम (Weather) खराब होने से वहां तबाही मची हुई है। पहाड़ी राज्य उनमें से प्रमुख हैं और खूब तबाही झेल रहे हैं। इनमें उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्य शामिल हैं। यहां भारी बारिश के कारण मौसम बेहद खराब है कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। मौसम (Weather) विभाग ने एक बार फिर इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया और केन्द्र समेत राज्य की आपदा प्रबंधन एजेंसियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

उत्तराखंड और हिमाचल में बादल फटने की आशंका

मौसम वैज्ञानिकों ने देश के प्रमुख पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा हि कि आगामी दिनों में यहां साइक्लोनिक परिस्थितियों के कारण बादल फटने की आशंका है। वहीं इसके साथ-साथ इन दोनों राज्यों को भारी बारिश का सामना भी करना पड़ सकता है। बता दें कि भारी बारिश के कारण ही इन राज्यों से जन हानि की खबरें सामने आती हैं।

बढ़ती सकती है राजस्थान की गर्मी

मौसम विभाग ने राजस्थान को लेकर कहा है कि यहां अभी आगामी दो दिनों तक बारिश के आसार कम ही हैं। ऐसे में यहां गर्मी बरकरार रहने की संभावना है। आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रह सकता है। इस शुष्क मौसम की वजह से फसलों के प्रभावित होने की आशँका भी है।

मध्य प्रदेश में भी बरस सकते हैं बादल

मध्य भारत के इलाके मध्य प्रदेश में भी आगामी दिनों में बारिश को लेकर संभावना जताई जा रही है। विभाग की माने तो प्रदेश के नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जैसे स्थानों पर आगामी दिनों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। मध्य प्रदेश में मॉनसून के शुरू होने के साथ ही भारी बारिश देखने को मिली थी जिसके बाद से धीरे-धीरे बारिश का घनत्व कम होता गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version