Weather Update: देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने राज्यों के लिए एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो आगामी दिनों में एक बार फिर उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि मौमस विभाग ने बीते दिनों ही देश के अनेक हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
उत्तराखंड में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो देश के प्रमुख पहाड़ी और मॉनसून के शुरु होने के साथ बारिश झेलने वाले राज्य उत्तराखंड में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग ने इस राज्य के लिए 23 और 24 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी कर रखा है। इस अलर्ट का मतलब है कि राज्य को आने वाले दो दिनों में भारी बारिश के सामना करना पड़ सकता है। इसमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, यूएसनगर और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग और राज्य सरकार को भी सतर्क रहने को कहा है।
दिल्ली में बरस सकते हैं बादल
मौसम विभाग की माने तो आज राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इस बारिश के साथ ही तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है जिससे की मौसम सुहाना और गर्मी से राहत देने वाला हो सकता है। सामान्यतः बारिश के बाद 30 से 33 डिग्री तक तापमान देखने को मिल सकता है।
बिहार, झारखंड और यूपी में भी बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने देश के सबसे बड़े सूबे यूपी को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो आगामी दो दिनों तक यूपी के पूर्वी क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि यूपी के पूर्वी क्षेत्रों में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बारिश देखने को मिल रही है। वहीं पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड को लेकर मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं। विभाग की माने तो आज से 25 अगस्त तक इन राज्यों में बारिश हेने की संभावना है।
हिमाचल को लेकर सतर्क है शासन
मौसम विभाग ने हिमाचल के लिए भी आगामी दिनों में अलर्ट जारी कर रखा है। विभाग की माने तो 25 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश के आसार हैं। विभाग ने नदियों के करीब रहने वाले लोगों के नदियों से दूर रहने को कहा है। हिमाचल में बीते दिनो ही बारिश ने भारी तबाही मचाई थी और भारी बारिश के साथ बादल फटने से 50 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।