Weather Update: देश के विभिन्न मैदानी हिस्सों में इन दिनों मॉनसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। इसके परिणाम स्वरुप बारिश का क्रम मैदानी इलाकों में कम हो गया है। वहीं पहाड़ी इलाकों की बात करें तो यहां भी मॉनसूनी हवाएं कमजोर है पर एक निश्चित समय के अंतराल पर हल्की बारिश देखने को मिल जा रही है। अब इसी क्रम में मौसम (Weather) विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में चल रही बारिश की गतिविधियों को देखते हुए अपने पूर्वानुमान जारी किए हैं। इस दौरान अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम (Weather) के बदलने के संकेत दिए हैं।
IMD (India Meteorological Department) द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट की माने तो पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आगामी दिनों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं यूपी को लेकर विभाग का कहना है कि यहां भी मौसम अपने करवट बदल सकता है और इसके परिणाम स्वरुप राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं राजधानी दिल्ली को लेकर कहा गया है कि यहां आगामी दिनों में काले बादल नजर आ सकते हैं।
उत्तराखंड और हिमाचल को लेकर ये है विभाग की रिपोर्ट
मौसम विभाग ने देश के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल को लेकर कहा है कि यहां आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में 8 सितंबर तक हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। इसमें चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी और अल्मोड़ा जैसे क्षेत्र में बारिश नजर आ सकती है। वहीं हिमाचल को लेकर विभाग ने कहा है कि यहां आगामी तीन से चार दिनों तक बारिश के आसार नही हैं। कहा जा रहा है कि अब इन पहाड़ों पर जीवन सामान्य होने लगा है। वहीं इस दौरान मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
यूपी और राजधानी दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने देश के सबसे बड़े सूबे और राजधानी दिल्ली में मौसम बदलने के आसार जताए हैं। विभाग की माने तो आगामी दिनों में यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि सितंबर के पहले सप्ताह में राज्य में खूब गर्मी देखने को मिल रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने कहा है कि उम्मीद है कि आगामी कुछ दिनों में यूपी के पश्चिमी से लेकर पूर्वी हिस्सों में हल्की बरिश देखने को मिले। वहीं राजधानी दिल्ली को लेकर विभाग का कहना है कि यहां आने वाले दिनों में काले बादल देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि राजधानी के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिले।
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश के अनुमान जताए हैं। इसके तहत पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, केरल, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार द्वीप जैसे स्थान में बारिश के आसार हैं। विभाग की माने तो देश के इन स्थानों पर हल्की से लेकर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमाराYouTube Channel ‘DNP INDIA’को अभी subscribe करें। आप हमेंFACEBOOK, INSTAGRAMऔरTWITTERपर भी फॉलो कर सकते हैं।