Vande Bharat Trains: भारतीय रेलवे के द्वारा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन विकसित करने के क्रम में लगातार काम किया जा रहा है। हाल ही में Indian Tech & Infra के एक्स अकाउंट पर ट्रेन के फर्स्ट लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। जिनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। कहा गया वंदे भारत ट्रेन का ये पहला लुक है। इस ट्रेन में कुल 16 कोच होने की बात कही गई है। बता दें, इस ट्रेन को रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और रूस का TMH विकसित कर रहा है। हम यहां जान रहे हैं कि इस ट्रेन में ऐसा क्या खास दिया जाने वाला है जिसकी हर तरफ चर्चा की जा रही है।
खूबसूरती है वाकई कमाल
इंडियन टेक एंड इंफ्रा के द्वारा साझा की गई तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रेन के अंदर का लुक बिल्कुल भी सामान्य नहीं होने वाला है बल्कि इसमें यात्रियों को सहुलियत प्रदान करने के लिए ढ़रों तरह की सुविधाएं दी जाने वाली हैं। इन तस्वीरों से ही पता चल रहा है ट्रेन काफी लग्जरी सुविधाओं से संपन्न होने वाली है। वहीं अन्य मामलों में भी इसे उन्नत तकनीकी प्रकरणों से लैस किया गया है।
First Look of Vande Bharat Trains Sleeper Version. pic.twitter.com/LP19U2eAU0
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) October 1, 2023
इन खुबियों से हो सकती है लैस
ट्रेन की जो तस्वीरें सामने आई हैं। उनमें दिख रहा है कि इसके अंदर रोशनी के लिए लाइटिंग की बढ़िया व्यवस्था की गई है। इसमें यात्रियों को ऑटोमैटिक दरवाजे दिए जाने की बातें खबरों में कही जा रही हैं। इसके अलावा ऑनबोर्ड वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरे और एलईडी स्क्रीन इसमें देखने को मिल सकती है।
2024 में शुरू होगी Vande Bharat Train
बता दें, नए डिजाइन वाले स्लीपर कोच वाली पहली वंदे भारत (Vande Bharat Train) ट्रेन फरवरी 2024 तक शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि स्लीपर कोच का निर्माण चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में किया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।