Varanasi Accident News: बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, यहां आज सुबह करीब 7 बजे एक कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। ऐसे में अब तक इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मारे जाने की खबर है। वहीं इस हादसे में एक तीन साल का मासूम बच्चा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर हादसे के पीछे का कारण ट्रक और कार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल में लिया इसके बाद बचाव अभियान के तहत तीन साल के बच्चे का रेस्क्यू किया। इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
तेज रफ़्तार ने ले ली 8 लोगों की जान
खबरों की मानें तो यह हादसा वाराणसी (फूलपुर) थाना क्षेत्र के करखियांव का है। बताया जा रहा है, आज सुबह 7 बजे के करीब कार में बैठे 8 लोग बाबा विश्वनाथ (काशी) के दर्शन कर बनारस से जौनपुर की तरफ वापस लौट रहे थे। तभी फूलपुर के पास कार तेज रफ़्तार होने के कारण कार और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गयी। बताया जा रहा है, ट्रक रोड पर खड़ी थी! ऐसे में तेज रफ़्तार कार सीधा ट्रक में जा भिड़ी। बहरहाल इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है।
सभी श्रद्धालु पीलीभीत के थे
जांच में पता चला है, कि काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आए सभी श्रद्धालु जिनकी मौत आज सुबह सड़क हादसे में हो चुकी है। वह सभी पीलीभीत जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है, इस हादसे में दो सगे भाई महेंद्र पाल और दामोदर की मौत हो गयी। बचे 6 लोगों की पहचान अभी पुलिस कर रही है। वहीं खबर है, कि इस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर गहरी दुःख व्यक्त किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।