Ramdev Baba: योग गुरु बाबा रामदेव हमेशा अपने बेबाक अंदाज में दिए जाने वाले बयान के लिए जाने जाते है । ऐसे में योग गुरु ने राजस्थान में एक ऐसा बयान दे दिया जिसकी वजह से अब उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हो गया है। योग गुरु रामदेव राजस्थान के दौरे पर थे जहां उन्होंने मुस्लिम समाज के खिलाफ नमाज पर टिप्पणी की ।
बाबा रामदेव के बयान पर सियासत तेज
संत समागम बाड़मेर से लाइव https://t.co/bJJh9c29hz
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) February 2, 2023
राजस्थान के दौरे पर आए बाबा रामदेव ने एक धर्मसभा को संबोधित किया। इस धर्मसभा को संबोधित करते हुए बाबा ने कहा कि ‘इस्लाम धर्म का मतलब सिर्फ नमाज पढ़ना है। मुसलमानों के लिए सिर्फ नमाज पढ़ना जरूरी है और नमाज पढ़ने के बाद कुछ भी करो, सब जायज है। चाहे हिंदुओं की लड़कियों को उठाओ, चाहे जिहाद के नाम पर आतंकवादी बनकर जो मन में आए वो करो, लेकिन दिन में 5 बार नमाज पढ़ो। फिर सब जायज होता है।’ ऐसे में बाबा रामदेव के द्वारा राजस्थान के बाड़मेर में दिया यह भाषण काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कई राजनीतिक दल अब इस बयान को अलग – अलग तरह से पेश कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय ने बाबा के इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ेः Uttarakhand: गैंगस्टरों पर CM धामी कसेंगे शिकंजा, जल्द छीनी जाएंगी 38 करोड़ की संपत्तियां
बाबा की सोच बेहद घाटिया
वहीं बाबा रामदेव के इस बयान के बाद राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक रफीक खान ने कहा कि बाबा रामदेव की सोच बेहद घाटिया है। यह सोची समझी साजिश के तहत बाबा से बुलवाया गया है। केंद्र सरकार की वजह से आज उनकी कंपनी चल रही है इसलिए उन्हें राजस्थान में दंगा फैलाने के लिए भेजा गया है । किसी भी तरह के संत को इस तरह की टिप्पणी करना शोभा नहीं देता । वहीं कांग्रेस के विधायक ने पीएम मोदी से बाबा रामदेव के ऊपर करवाई करने की मांग भी उठाई है। राजस्थान के टोंक में बाबा रामदेव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी हुआ।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।