Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया था। यही वजह है कि 16 दिसंबर के दिन प्रत्येक वर्ष विजय दिवस (Vijay Diwas 2024) के रूप में मनाते हैं। विजय दिवस (Vijay Diwas) के खास अवसर पर भारतीय सेना के शौर्य, समर्पण व बलिदान का जिक्र कर वीर सैनिकों को नमन किया जाता है। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi), नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने आज विजय दिवस के अवसर पर वीर सैनिकों को नमन कर बड़ी बात कह दी है।
Vijay Diwas 2024 पर PM Modi की खास प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर विजय दिवस के अवसर पर खास प्रतिक्रिया दी गई है। पीएम मोदी (PM Modi) के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “आज विजय दिवस पर, हम उन बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं जिन्होंने 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया था। उनके निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प ने हमारे राष्ट्र की रक्षा की और हमें गौरव दिलाया। यह दिन उनकी असाधारण वीरता और उनकी अटल भावना को श्रद्धांजलि है। उनका बलिदान पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करेगा और हमारे देश के इतिहास में गहराई से अंकित रहेगा।”
विजय दिवस पर नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने जारी की खास तस्वीर
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज विजय दिवस (Vijay Diwas 2024) के अवसर पर खास तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर में भारतीय सैन्य अधिकारी तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी से मिलते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “विजय दिवस के गौरवशाली अवसर पर हमारे सशस्त्र बलों के शौर्य, समर्पण और संकल्प को नमन करता हूं। भारत की संप्रभुता की रक्षा करते हुए बांग्लादेश को अन्याय से मुक्त करवाने वाले, 1971 के युद्ध के सभी वीरों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को देश सदा याद रखेगा।”
विजय दिवस पर गृह मंत्री Amit Shah और रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने कही बड़ी बात
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज विजय दिवस (Vijay Diwas) के अवसर पर बड़ी बात कही दी है। अमित शाह (Amit Shah) के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएँ। विजय दिवस सेना के वीर जवानों के साहस, अटूट समर्पण और पराक्रम की पराकाष्ठा का प्रतीक है। 1971 में आज ही के दिन सेना के वीर जवानों ने न केवल दुश्मनों के हौसले पस्त कर तिरंगे को शान से लहराया, बल्कि मानवीय मूल्यों की रक्षा करते हुए विश्व मानचित्र पर एक ऐतिहासिक बदलाव किया। देश अनंत काल तक अपने रणबाँकुरों के शौर्य पर गर्व करता रहेगा।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने वॉर मेमोरियल पर पहुंचकर वीर सैनिकों को नमन किया है। राजनाथ सिंह के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “आज विजय दिवस के खास मौके पर देश भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान को सलाम करता है। उनके अटूट साहस और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित रहे। भारत उनके बलिदान और सेवा को कभी नहीं भूलेगा।”
16 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है Vijay Diwas?
विजय दिवस भारत के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद खास है। 16 दिसंबर को मनाए जाने वाले इस खास दिवस पर भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और संकल्प को नमन करते हैं। दरअसल, 16 दिसंबर 1971 को ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारी मात दी थी। भारत-पाक के बीच चले इस 13 दिवसिय युद्ध में पाकिस्तानी सेना ने 16 दिसंबर 1971 को ही हथियार डाले थे। इसके बाद पाकिस्तान दो हिस्सों में बटा और अंतत: बांग्लादेश का निर्माण हुआ। भारतीय सेना के पराक्रम के बल पर भारत देश एक क्षेत्रीय शक्ति के रूप में उभर कर सामने आया था।