Vikas Malu: रोल्स-रॉयस की कार अपने शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती हैं। कीमत के लिहाज से इतनी महंगी होती हैं कि इन्हें खरीद पाना सबके बस की बात नहीं होती है। इनके सेफ्टी से लेकर अन्य सभी फीचर्स की चर्चा जोरों पर रहती है। इसी बीच रोल्स-रॉयस कार से संबंधित एक खबर सामने आई जिसमें कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू इस कार के साथ रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए। खबरों की माने तो यह हादसा गुरुग्राम के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ जिसमें विकास मालू गंभीर रुप से घायल हो गए। विकास मालू मशहूर कारोबारी हैं और बिजनेस की खबरों में छाए रहते हैं।
हादसे का शिकार हुए कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू
खबरों की माने तो गुरुग्राम के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक रोल्स-रॉयस की कार और तेल टैंकर में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें कुबेर के मालिक विकास मालू गंभीर रुप से घायल हो गए। विकास मालू का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस टक्कर के दौरान तेल टैंकर में सवार कुलदीप पुत्र अशोक कुमार और रामप्रीत पुत्र रामराज मौत की भेंट चढ़ गए। ये दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
तेज रफ्तार बनी घटना की वजह
खबरों की माने तो जिस रोल्स-रॉयस की कार में विकास मालू सवार थे, घटना से पहले उसकी रफ्तार 200 km/h से भी ज्यादा थी। रामप्रीत और कुलदीप अपने तेल टैंकर को लेकर विपरीत दिशा में चल रहे थे तभी दोनों की टक्कर हो गई है और गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही ट्रक में सवार दोनों की मौत हो गई और साथ ही विकास मालू भी गंभीर रुप ये घायल हो गए।
महंगी आती हैं रोल्स-रॉयस की कारें
बता दें कि रोल्स-रॉयस की कार कीमत के लिहाज से बेहद महंगी कार होती हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है। विकास मालू जिस रोल्स-रॉयस की कार में सवार में थे उसकी कीमत 9 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है। ऐसे में इसके सेफ्टी फीचर को लेकर अब प्रश्न उठ रहे हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर विकास मालू के साथ जो घटना घटी है उसके बाद से ये शानदार और महंगी ब्रांड कार सुरक्षा मानकों को लेकर कई गंभीर सवालों को घेरे में हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।