Home ख़ास खबरें Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रहा हिंसा का दौर, फिर खूनी...

Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रहा हिंसा का दौर, फिर खूनी झड़प, स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला

0
Manipur Violence
Manipur Violence

Manipur Violence: नॉर्थ ईस्ट में बसे मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन महीने बीत जाने के बाद भी मणिपुर में शांती बहाल नहीं हो पाई है। आए दिन कहीं न कहीं से हिंसा और आगजनी की खबरें सामने आ ही जाती हैं। अब एक बार फिर खूनी झड़प की खबरें सामने आई हैं।

सुरक्षाबलों पर हमला कर रहे स्थानीय लोग

पहले ये झड़प कुकी और मैतेई समुदाय के बीच देखने को मिल रही थी, लेकिन अब दोनों समुदाय सुरक्षाबलों पर भी हमला कर रहे हैं। इस संबंध में मणिपुर पुलिस ने एक बयान भी जारी किया है। बयान में बताया गया है की राज्य में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। बीते 24 घटों के दौरान सुरक्षाबलों पर हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं।

गोलीबारी में सुरक्षाकर्मी की मौत

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर के हारोथेल और सेनजम चिरांग इलाके में गोलीबारी की घटनाएं पेश आई हैं। यहां पर सुरक्षाबलों और स्थानीय लोग के बीच झड़प भी देखने को मिली है, जिस वजह से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है की स्थानीय लोग लगातार सुरक्षाबलों पर हमला कर रहे हैं, जिस वजह से पुलिस को क्रॉस-फायरिंग करनी पड़ी रही है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की इस दौरान गोली लगने से एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है। जबकि, एक व्यक्ति घायल हुआ है।

पुलिस ने की हवाई फायरिंग

बता दें कि राज्य के कई जिलों में गुरुवार (3 अगस्त) को तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली। सबसे ज्यादा खराब हालात विष्णुपुर जिले के हैं, जहां स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों को रोकने की कोशिश की। महिलाएं और बच्चे सड़कों पर उतर आए और सुरक्षाबलों से उलझने का प्रयास किया।

इस दौरान सैकड़ों की तादाद में भीड़ सड़कों पर इकट्ठा हो गई थी, जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की, जिसमें 25 लोग घायल हुए हैं।

हथियार और गोला-बारूद छीन रहे लोग

पुलिस ने एक अधिकारी ने बताया कि कई क्षेत्रों में स्थानीय लोग पुलिस स्टेशनों पर भी हमला कर रहे हैं। सुरक्षाबलों के हथियार और गोला-बारूद छीनने की कोशिश की जा रही है। वहीं, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस लगातार अभियान चला रही है। कई इलाकों में उपद्रवियों के अवैध बंकर नष्ट किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि कई लोगों पर FIR दर्ज की गई हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Exit mobile version