Home Viral खबर Viral Video: अद्भुत ! चीन के बाद, TN सरकार का एक और...

Viral Video: अद्भुत ! चीन के बाद, TN सरकार का एक और धमाका, CM MK Stalin को ‘तमिलनाडु की दुल्हन’ बताया

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के साथ उनके ही समर्थकों ने कुछ ऐसा कर दिया है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लोग ट्रोल करते हुए उनकी जमकर फजीहत कर रहे हैं। इसके पीछे का कारण इतना अनोखा है कि, लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि, आखिर एक मुख्यमंत्री के समर्थक इतनी बड़ी गलती भला कैसे कर सकते हैं?

CM स्टालिन के साथ फिर हुआ खेला Viral Video

खबरों की मानें तो CM स्टालिन के समर्थकों ने एक बड़ा सा पोस्टर उनकी तारीफ में छपवाया और बीच सड़क पर लगवा दिया है। इस पोस्टर पर शायद उनके समर्थक Pride of Tamil Nadu यानि की तमिलनाडु का गौरव लिखवाना चाह रहे थे। लेकिन गलती से Bride of Tamil Nadu यानि की तमिलनाडु की दुल्हन’  प्रिंट हो गया। बैनर प्रिंट करने वाले ने Pride की जगह Bride लिख दिया। जिस पर किसी की नजर गई ही नहीं। हैरानी तो तब हुई जब इस बड़े से बैनर को लगवा भी दिया। इतनी बड़ी गलती किसने और कैसे की है? इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है।

सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

सड़क पर सीएम साहब के नाम के साथ Bride of Tamil Nadu लिखा हुआ देख किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। जिसे देखने के बाद यूजर्स मजे लेने लगे और जमकर ट्रोल करने लगे। उनका ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को Nabila Jamal नाम के एक्स पेज से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, उफ़! तमिलनाडु की बैनर गलती ने स्टालिन को ‘गौरव’ के बजाय राज्य की ‘दुल्हन’ में बदल दिया? जिसे देख लोग ट्रोल कर रहे हैं।

आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब स्टालिन के साथ ऐसा हुआ हो। इससे पहले भी इस पोस्टर में इसरो के रॉकेट में चीन का झंडा लगा हुआ था। जिसको लेकर पीएम मोदी ने भी तंज कसा था। एक बार फिर से स्टालिन के साथ कुछ ऐसा ही हो गया है। जिसके बाद यूजर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि, बार-बार इस तरह की गलती इन मुख्यमंत्री के साथ कैसे हो रही है?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version