Viral Video: प्रयागराज के आसमान में आज अद्भुत चीज दिखाई दी। यहां के आसमान पर सूर्य के चारों तरफ एक सफेद रंग का गोला नजर आया। इस गोले के दिखाई देने पर लोग अपने मोबाइल में भी इस नजारे को कैद कर रहे थे। वहीं इस तरह की चीज सूर्य के पास दिखाई देने के बाद वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस तरह की घटना बहुत कम ही देखने को मिलती है। ऐसा कई दशकों में एक बार होता है।
अद्भुत नजारे का वीडियो वायरल
#Sun is encircled with #Rainbow.
What is this phenomenon?
What are the causes of this phenomenon?
What are its effect on #Biodiversity, life on #Earth, #Environment & #ClimateChange ?#Nature is amazing.#SaveEnvironment #SustainableDevelopment#Prayagraj #KumbhNagri #JaiHind pic.twitter.com/9X8nnnVnJn— Utkarsh Mishra (@UtkarshMishra__) April 28, 2023
हमारे आसमान अक्सर अजीबो गरीब चीजें होती रहती हैं। कई बार हम इन्हें देख लेते हैं और कई बार यह कुछ समय के लिए होकर अपने आप खत्म हो जाती हैं। ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को प्रयागराज में देखने को मिला। यहां सूर्य के चारों तरफ रिंग के जैसा इंद्रधनुष बना हुआ था। इस नजारे के दिखाई देने के बाद लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिए और अब यह नजारा सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। प्रयागराज के लोगों ने इस नजारे के दिखाई देने के बाद कहा कि ऐसा उन्होंने आज से पहले कभी नहीं देखा।
Also Read: Delhi परिवहन विभाग के एक आदेश से लाखों वाहन चालकों को लगा झटका, जानते हैं कैसे?
इस वजह से दिखा ये नजारा
आसमान में इस तरह का नजारा दिखाई देने के बाद वैज्ञानिकों ने इसकी जानकारी दी है। वैज्ञानिकों की मानें तो इस तरह की घटना तभी होती है जब आसमान में प्रकीर्णन और परावर्तन होता है। आसमान में जब बर्फ और सूर्य की किरणें पड़ती हैं तो तब ऐसा नजारा दिखाई देता है। वहीं वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि ऐसा अक्सर बारिश के मौसम में होता है।