Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्य'हमें भारत से सीखने की जरूरत', जाने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने...

‘हमें भारत से सीखने की जरूरत’, जाने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्यों कही ये बात, PM Modi की जमकर की तारीफ

Date:

Related stories

PM Modi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तारीफ की है। पुतिन ने मंगलवार (12 सितंबर) को PM मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि वह मेक इन इंडिया कार्यक्रम को ‘सही तरीके’ से आगे बढ़ा रहे हैं। रूस में बने ऑटोमोबाइल के संबंध में प्रेस के एक सवाल के जवाब में पुतिन ने 8वें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) में यह बात कही।

पुलिन ने जमकर की PM मोदी की तारीफ

पुतिन (Vladimir Putin) के अनुसार, घरेलू स्तर पर उत्पादित कारों का उपयोग किया जाना चाहिए और भारत पहले ही PM मोदी के नेतृत्व में अपनी नीतियों के माध्यम से इस संबंध में उदाहरण पेश कर चुका है। मंच पर एक भाषण में पुतिन ने कहा कि हालांकि तब हमारे पास घरेलू स्तर पर उत्पादित कारें नहीं थीं, लेकिन अब हमारे पास हैं। वे 1990 के दशक के दौरान बड़ी संख्या में खरीदी गई मर्सिडीज या ऑडी गाड़ियों की तुलना में अधिक महत्वहीन प्रतीत होते हैं। हालाकि, यह महत्वहीन है।

‘हमें भारत से सीखने की जरूरत’

उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि हमें भारत जैसे अपने कई सहयोगियों का ध्यान रखना चाहिए। वे भारत में निर्मित वाहनों के उत्पादन और उपयोग पर जोर देते हैं। मेरी राय में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो कि सही बात है। हमें उनसे सीखने की जरूरत है। पुतिन ने कहा कि रूस निर्मित ऑटोमोबाइल का उपयोग करना बिल्कुल ठीक है। पुतिन ने कहा, हमारे पास रूसी निर्मित ऑटोमोबाइल हैं और हमें उनका उपयोग करना चाहिए। इससे हमारे डब्ल्यूटीओ दायित्वों का कोई उल्लंघन नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories