Wednesday, December 18, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 19 Dec 2024: Chennai में बूंदा-बांदी, तो Delhi में...

कल का मौसम 19 Dec 2024: Chennai में बूंदा-बांदी, तो Delhi में घने कोहरे को लेकर चेतावनी! जानें UP, MP, Uttarakhand में कैसा रहेगा वेदर?

Date:

Related stories

कल का मौसम 17 Dec 2024: Chennai, Hyderabad में बूंदा-बांदी, UP-Uttarakhand में गलन! MP, Haryana में मुसीबत बढ़ाएगा कोहरा; जानें Delhi में वेदर का...

कल का मौसम 17 Dec 2024: विविधता की धरा भारतवर्ष में मौसम के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं बूंदा-बांदी हो रही है, तो कहीं छंड सितम बरसा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल का मौसम 17 Dec 2024 को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

कल का मौसम 19 Dec 2024: कल का मौसम 19 Dec 2024 कैसा रहेगा मौसम? ये सवाल लोगों के मन में उठ रहा होगा। इस सवाल का जवाब जानने के लिए लोग आतुर भी होंगे। ऐसे में हम इस सवाल का जवाब लेकर हाजिर हो चुके हैं ताकि आपको मौसम से जुड़े अपडेट पता चल सके। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आगामी कल फिर बूंदा-बांदी हो सकती है। दिल्ली में मौसम (Delhi Weather) की स्थिति को देखते हुए IMD ने कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। दिल्ली के साथ उत्तराखंड और हरियाणा, मध्य प्रदेश में गलन बढ़ने के आसार जताए गए हैं। यूपी-बिहार के विभिन्न हिस्सों में भी शीत लहर (Cold Wave) का कहर नजर आ सकता है। यदि ऐसा हुआ तो लोगों को सर्दी के रौद्र रूप का सामना करना पड़ेगा।

Chennai में बूंदा-बांदी, तो Delhi में घने कोहरे को लेकर चेतावनी!

चेन्नई, कुन्नुर, देसुर, इरोड, मूलनपुर समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों में 19 दिसंबर को बारिश दर्ज की जा सकती है। तमिलनाडु के अलावा केरल व आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बूंदा-बांदी होने के आसार हैं। दक्षिण भारत के अलावा उत्तर की ओर आएं तो राजधानी दिल्ली में आगामी कल घना कोहरा छाया नजर आ सकता है। मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

UP-Uttarakhand में कैसा रहेगा कल का मौसम 19 Dec 2024?

पहाड़ों की धरा कही जाने वाली उत्तराखंड में मौसम में व्यापक बदलाव होने की पूरी संभावना है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी के कारण 19 दिसंबर की सुबह तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे गलन और ठिठुरन तेजी से बढ़ेगा और लोगों को तगड़ी ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तर प्रदेश (UP) की बात करें तो पूर्वांचल में सर्दी का सितम जारी है। गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर समेत अन्य कई जिलों में सुबह ठिठुरन महसूस की जा रही है। आगामी कल यानी 19 दिसंबर को भी पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाए रहने के साथ ठंड का सितम जारी रह सकता है। पश्चिमी यूपी की बात करें तो यहां अलीगढ़, बुलंदसर, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ समेत कई जिलों में सुबह कोहरा नजर आ सकता है। हालांकि, दिन में हल्की धूप खिलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है।

MP, Rajasthan व Haryana में कैसा रहेगा कल का मौसम 19 Dec 2024?

मध्य प्रदेश (MP) के छिंदवाड़ा, दतिया, दामोह, धार, सागर समेत अन्य कुछ इलाकों में आगामी कल 19 दिसंबर को धूप खिला नजर आ सकता है। वहीं इंदौर, भोपाल, गुना, ग्वालियर, कल्याणपुर, चत्रकूट, नीमच समेत अन्य कई इलाकों में कोहरा छाने के आसार हैं। राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर के साथ जैसलमेर, जैतरन, जैतसर और जालोर समेत कई इलाकों में कल मौसम साफ नजर आ सकता है। वहीं माउंट अबु, अजमेर, नागौर व बाड़मेर समेत कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा (Haryana) में मौसम तेजी से बदलता नजर आ सकता है। इसके तहत आगामी कल भिवानी, पानीपत, गुड़गांव, हिसार, सिरसा, रोहतक, फरीदाबाद समेत कई प्रमुख इलाकों में शीत लहर का प्रकोप नजर आ सकता है। वहीं अंबाला, कुरुक्षेत्र व चंडीगढ़ में कोहरा छाए रहने, तो फतेहाबाद, झज्जर, उचाना कला, रनिया समेत कुछ इलाकों में धूप खिलने की संभावना है।

Delhi, Lucknow व Patna समेत इन शहरों में न्यूनतम, अधिकतम तापमान के आंकड़े!

दिल्ली, लखनऊ, पटना और रांची समेत देश के कई प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहर न्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
पटना 11°C23°C
रांची13°C25°C
लखनऊ10°C27°C
दिल्ली8°C13°C
कोलकाता16°C26°C
मुंबई19°C32°C
चेन्नई23°C28°C
बेंगलुरु17°C29°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories