Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कल का मौसम 24 Dec 2024: Shimla, Kashmir में बर्फबारी, तो Uttarakhand...

कल का मौसम 24 Dec 2024: Shimla, Kashmir में बर्फबारी, तो Uttarakhand में हाड़ कपाएगी ठंडी हवा! जानें UP, MP और Delhi में कैसा रहेगा वेदर?

कल का मौसम 24 Dec 2024: शिमला, कश्मीर, देहरादून समेत देश के कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार हैं। यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में भी शीत लहर का कहर देखने को मिल सकता है। इस दौरान सर्दी हाड़ कपाती नजर आएगी।

0
सांकेतिक तस्वीर

कल का मौसम 24 Dec 2024: घूमने का है प्लान और मौसम को लेकर हैं परेशान। कल का मौसम 24 Dec 2024 कैसा रहेगा क्या ये सवाल आपके मन में भी उठ रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं आगामी कल 24 दिसंबर को मौसम कैसा रहेगा ताकि आप उसके आधार पर अपनी योजना बना सकें। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आगामी कल शिमला (Shimla), मनाली से लेकर कश्मीर (Kashmir) तक के विभिन्न हिस्सों में बर्फबारी देखने को मिलेगी। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंडी हवा हाड़ कपाएगी। उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों यूपी (UP), बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी सर्दी का सितम देखने को मिल सकता है। वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) में आगामी कल भी हल्की बारिश के आसार हैं।

Uttarakhand, Himachal Pradesh में हाड़ कपाएगी ठंडी हवा!

देवभूमि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों (पहाड़ी इलाकों) में बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मौसम में व्यापक परिवर्तन नजर आया है। इसी कड़ी में आगामी कल यानी 24 दिसंबर को भी हिमाचल के कुल्लू-मनाली, शिमला, लाहौल स्पीति और चंबा समेत कई इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है। उत्तराखंड की बात करें तो राजधानी देहरादून, धनौल्टी, बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री समेत अन्य कई इलाकों में आगामी कल बर्फबारी होगी। ऐसे में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी जो लोगों की हाड़ तक कपा सकती हैं।

Delhi में कैसा रहेगा कल का मौसम 24 Dec 2024?

23 दिसंबर को सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बूंदा-बांदी के बाद मौसम बदलता नजर आया है। गलन बढ़ी है। कल यानी 24 दिसंबर की बात करें तो फॉग को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 24 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना भी है।

UP-MP समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा कल का मौसम 24 Dec 2024?

यूपी के पूर्वी इलाके (पूर्वांचल) में ठंड का सितम बढ़ने की संभावना है। इसमें गोरखपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर जैसे जिले शामिल हैं। वहीं प्रयागराज, वाराणसी में भी तापमान प्रभावित होगा जिससे कपकपी बढ़ने के आसार हैं। मध्य प्रदेश (MP) की बात करें तो यहां राजधानी भोपाल के साथ दामोह, डबरा, ग्वालियर, दतिया, कल्याणपुर, छिंदवाड़ा समेत अन्य कई इलाकों में कुहासे और शीत लहर का कहर नजर आएगा।

राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर, चित्तौड़गढ़, गंगापुर सिटी, हनुमानगढ़ समेत कई इलाकों सुबह धुंध नजर आ सकती है। वहीं जयपुर, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़ समेत कुछ इलाकों में बादल छाए नजर आ सकते हैं। जबकि माउंट अबु और अजमेर में ठंड का कहर जारी नजर आ सकता है। दिल्ली से सटे हरियाणा (Haryana) में भी तापमान प्रभावित होने के आसार हैं। कुरुक्षेत्र, हिसार, रोहतक, महेन्द्रगढ़ में आगामी कल ठंड का रौद्र रूप नजर आ सकता है। इस दौरान लोगों को शीत लहर का सामना करना पड़ सकता है।

Delhi, Mumbai, Chennai समेत अन्य प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े!

मुंबई, दिल्ली, चेन्नई समेत देश के अन्य कुछ प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
मुंबई22°C32°C
दिल्ली7°C20°C
चेन्नई23°C31°C
बेंगलुरु18°C28°C
कोलकाता16°C25°C
शिमला0°C8°C
लखनऊ12°C22°C
पटना12°C26°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं।

Exit mobile version