Thursday, December 12, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 6 Dec 2024: Tamil Nadu, Kerala में बूंदा-बांदी, तो...

कल का मौसम 6 Dec 2024: Tamil Nadu, Kerala में बूंदा-बांदी, तो Delhi में कोहरा! UP-Bihar में ठिठुरन बढ़ाएगी तेज हवा; जानें MP, Haryana में मौसम का हाल

Date:

Related stories

कल का मौसम 10 Dec 2024: Chennai में गरज के साथ बौछार, UP-Bihar में बढ़ेगी ठिठुरन! Delhi, Uttarakhand में गिरेगा तापमान; जानें MP, Haryana...

कल का मौसम 10 Dec 2024: 10 दिसंबर के दिन मौसम कैसा रहेगा? 9 दिसंबर की शाम ढलते ही ये सवाल आम तौर पर ज़हन में आ ही गया है। तो चलिए इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं और बताते हैं कि कल का मौसम 10 Dec 2024 कैसा रहेगा?

कल का मौसम 6 Dec 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में कल का मौसम 6 Dec 2024 कैसा रहेगा? इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि दिसंबर की शुरुआत के साथ दक्षिण भारत में बारिश की आमद हुई। इसमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्य हैं। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये क्रम दक्षिण भारत में कल यानी 6 दिसंबर को भी जारी रह सकता है। राजधानी दिल्ली (Delhi) की बात करें तो यहां कोहरे की दस्तक होने की भरपूर संभावना है जिससे हल्की सिहरन महसूस हो सकती है। यूपी-बिहार (UP-Bihar) के कई जिलों को पछुआ हवा अपने आगोश में ले सकती है। इससे ठिठुरन बढ़ती नजर आएगी। उत्तर भारत में स्थित मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में मौसम करवट बदल सकता है। हालांकि, इसकी संभावनाएं फिलहाल कम नजर आ रही हैं।

Tamil Nadu, Kerala में बूंदा-बांदी, तो Delhi में कोहरा छाने के आसार!

कल का मौसम 6 Dec 2024 की बात करें तो तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, एरनाकुलम और मदुरै समेत कुछ शहरों में बूंदा-बांदी होने के आसार हैं। केरल में भी कोटयम, कोल्लम, पलक्कड़ और वायनाड समेत कुछ शहरों में 6 दिसंबर को हल्की बूंदा-बांदी दर्ज की जा सकती है। ध्यान देने योग्य बात ये है कि दक्षिण में बारिश को लेकर किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी किया गया है।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आगामी कल कोहरे की दस्तक हो सकती है। इस दौरान सुबह लोगों को हल्की सिहरन महसूस होने की संभावना है। हालांकि, तापमान में गिरावट नहीं दर्ज की जाएगी और धूप खिलने के साथ मौसम साफ होने के आसार हैं।

UP-Bihar में कल का मौसम 6 Dec 2024 से जुड़े ताजा अपडेट!

यूपी के पूर्वा इलाके (पूर्वांचल) में स्थित कई जिलों में पछुआ हवा चलने की संभावना है। इससे ठिठुरन बढ़ सकती है। पूर्वांचल के जिन जिलों में पछुआ चलने की संभावना है उनमें मऊ, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर समेत कुछ जिले शामिल हैं। बिहार की बात करें तो गया, नवादा, कैमूर, बांका, जमुई, औरंगाबाद और रोहतास में पछुआ हवा चलने की संभावना है। इससे मौसम सर्द नजर आ सकता है और ठिठुरन बढ़ सकती है।

MP, Haryana में कैसा रहेगा कल का मौसम 6 Dec 2024?

मध्य प्रदेश की बात करें तो भोपाल, ग्वालियर, खजुराहो, छिंदवाड़ा, दामोह और इंदौर समेत कुछ हिस्सों में कुहासा नजर आ सकता है। वहीं डबरा, दतिया, गुना, जबलपुर समेत बुंदेलखंड के कई इलाकों में धूप खिलने और मौसम साफ नजर आने की संभावना है।

हरियाणा में कल का मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। कुरुक्षेत्र से लेकर चंडीगढ़, रोहतक, गुड़गांव, महेन्द्रगढ़, अंबाला, कैथल समेत कई इलाकों में धूप खिला नजर आ सकता है। मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में 8 दिसंबर के बाद मौसम में परिवर्तन नजर आ सकता है जिसके परिणामस्वरूप ठंड बढ़ सकती है।

राजस्थान की बात करें तो राज्य के पश्चिमी इलाके में बसे बांसवाडा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़ किशनगढ़, कोटा, टोंक समेत कुछ जिलों में मौसम की यथास्थिति बनी रहेगी। वहीं पूर्वी राजस्थान में स्थित अजमेर, दौसा, जयपुर, अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर और नागौर समेत कई इलाकों में सुबह हल्का कुहासा छाया नजर आ सकता है। हालांकि, देर सुबह धूप खिलने के साथ मौसम साफ होने के आसार हैं।

जानें मुंबई से दिल्ली और कोलकाता तक कितना रहेगा न्यूनतम व अधिकतम तापमान?

कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत देश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

स्थान न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
बेंगलुरु20 डिग्री27 डिग्री
चेन्नई24 डिग्री33 डिग्री
मुंबई24 डिग्री35 डिग्री
जयपुर12 डिग्री26 डिग्री
कोलकाता13 डिग्री27 डिग्री
लखनऊ10 डिग्री27 डिग्री
पटना14 डिग्री26 डिग्री
रांची11 डिग्री26 डिग्री

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ मे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories