Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंWeather News: हो जाए सावधान! उत्तर भारत में पड़ने वाली है खून...

Weather News: हो जाए सावधान! उत्तर भारत में पड़ने वाली है खून जमा देने वाली ठंड, दिल्ली में बारिश भी दिखाने लगी सितम

Date:

Related stories

Weather News: उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ अब घने कोहरे की भी समस्या से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने भविष्यवाणी भी की है। आईएमडी के अपडेट के मुताबिक बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में पारा नीचे गिरने की संभावना है, जिस वजह से न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। बता दें कि उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से चल रही हवाओं के कारण मौसम का मिजाज अभी बदलने वाला नहीं है।

भीषण ठंड के साथ होगा बर्फीली सर्दी का एहसास

आईएमडी के अपडेट के मुताबिक बताया गया है कि 14 जनवरी से लेकर 19 जनवरी के बीच भीषण ठंड के साथ-साथ बर्फीली ठंड का भी एहसास होगा। इसके अलावा 16 से 18 जनवरी तक ठंड के चरम पर रहने की संभावना जारी की गई है। इस तरह आईएमडी ने 26 जनवरी तक मौसम में बदलाव की जानकारी नहीं दी। राजधानी दिल्ली की बात करें तो हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जारी की गई है। इसके अलावा आज आसमान में बादल छाए हुए हैं। वही हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत बिहार में भी भीषण ठंड के कारण लोगों को आवाजाही में भी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

Also Read: बिहार पुलिस ने Bihar Ki Lady Don को किया गिरफ्तार, डॉक्टर बनने पटना आई थी लेकिन बन गई अपराधी

13 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना

मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक राजस्थान के उत्तर पश्चिमी और उत्तरी भागों में 12 से 13 जनवरी तक बादल छाए रहने की संभावना जारी की गई है इसके अलावा 14 जनवरी से अधिकतर राज्यों में उत्तरी हवाओं का रुख देखने को मिलेगा। जिसका असर बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में दिखेगा। मौसम विभाग ने उत्तर हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा 15 जनवरी से शीतलहर के बढ़ने की भी उम्मीद जताई गई है।

Also Read: Pregnancy Tips: प्रेग्नेंट महिलाएं भूलकर भी ना करें 5 गलतियां, बढ़ सकता है मिसकैरेज का खतरा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories