Saturday, November 23, 2024
Homeख़ास खबरेंWeather News: उत्तर भारत से लेकर दक्षिण तक मौसम ने बदला अपना...

Weather News: उत्तर भारत से लेकर दक्षिण तक मौसम ने बदला अपना रूख, क्या बढ़ती गर्मी से मिलेगी राहत?

Date:

Related stories

Weather News: फरवरी का आधा महीना गुजर चुका है और उत्तर भारत के कई लोगों को अभी से ही गर्मी ने परेशान करके रखा हुआ है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में दिन प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला भी जारी है।

मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि, आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पश्चिम भारत में दिन का तापमान उच्च बना रहेगा। वही मौसम विभाग ने अभी भविष्यवाणी की है कि देश में गर्मी की शुरुआत होने से गेहूं की फसलों के लिए अनुकूल नहीं होगा।

तापमान में हल्की सी गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में तापमान में हल्की सी गिरावट आ सकती है जिससे लोगों को हल्की गर्मी से राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने लगी हुई जिससे तापमान में कमी देखी जाएगी।

Also Read: ICC Test Rankings: 40 साल की उम्र में चला James Anderson का जादू तोड़ा 87 साल पुराना रिकॉर्ड, बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

कश्मीर से लेकर दक्षिण तक मौसम का हाल

वही शिमला मौसम कार्यालय ने एक बयान में कहा कि शिमला में ओलावृष्टि लगभग 2 मिलीमीटर थी। श्रीनगर में मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि, केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बर्फबारी के बाद कश्मीर में आसमान साफ रहेगा। इसी के साथ दक्षिण भारत की जलवायु और मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि, हवा का पैटर्न दक्षिण पश्चिमी बना हुआ है जो गर्म शुष्क हवा ला रहा है इसलिए हमें तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

Also Read: Delhi MCD Mayor Elections: लंबी खींचतान के बाद AAP ने फिर मारी बाजी, अब मेयर भी ‘आप’ का

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories