Weather News: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में अब गर्मी का अहसास होने लगा है। वहीं मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और भारी बारिश का अनुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक कल पक्ष में ही वाला क्षेत्र में बारिश का असर देखने को मिलेगा। वहीं आज घाटी में भारी बारिश का भी अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ बारिश भी हो सकती है।
पहाड़ी इलाकों में हो सकती है बर्फबारी
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा मनाली में भी बर्फबारी का दौर जारी हो सकता है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। वही गुलमर्ग की बात करें तो वहां पर मध्यम बर्फबारी का अनुमान जताया गया है और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रह सकता है। आने वाले 4 दिनों तक गुलमर्ग में बर्फबारी का अनुमान जारी है।
Also Read: 10 फरवरी को खास होगा Rajasthan Budget, सीएम अशोक गहलोत चुनावी साल में देने…
जारी हो सकती है बारिश की गतिविधि
मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में भी हल्की बर्फबारी के साथ-साथ बारिश का भी अनुमान जताया गया है और 11 फरवरी को इन जिलों में बारिश का अनुमान है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से 10 फरवरी से बारिश की गतिविधि भी तेज हो सकती है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिरगिट बालटिस्तान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा और उत्तराखंड में 2 दिन आंधी तूफान के साथ-साथ बिजली कड़कने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि 10 फरवरी से उत्तर पश्चिमी भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं 11 फरवरी तक सेंट्रल इंडिया के राज्यों में दो से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसी वजह से मौसम में बदलाव की उम्मीद है। मौसम में बदलाव की वजह से पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रह सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।