Weather News: राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में आज रविवार को झमाझम बारिश देखी गई। बारिश के साथ पहाड़ों से सटे कई राज्यों में कड़कड़ाती ठंड की वापसी हो गई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताते हुए बताया कि, पंजाब, पूर्वी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के पूर्वी जिले और उत्तरी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ शीतलहर की संभावनाएं जताई है।
कड़कड़ाती ठंड की वापसी
हरियाणा और दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के कारण मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलते हुए दिखाई दे रहा है। इसी के साथ दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि उत्तर भारत में अगले 24 घंटों में एक बार फिर कड़कड़ाती ठंड की वापसी होने वाली है।
Also Read: Samajwadi Party राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा, मैनपुरी की जीत का शिवपाल सिंह यादव को मिला ईनाम
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी
आईएमडी ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कल बारिश और बर्फबारी होने की संभावनाएं जताई हैं। वहीं मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी के अनुमान है। वहीं मैदानी इलाकों में दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश के साथ शीतलहर के आसार जताए गए हैं।
दक्षिण भारत में भी बारिश की संभावनाएं
इसी के साथ दक्षिण भारत में तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र, केरल और लक्षद्वीप अंडमान और निकोबार दीप समूह के दक्षिण हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। वहीं सर्द हवाओं का सिलसिला भी जारी रहेगा।
Also Read: फिटनेस के लिए ये खास डाइट और प्लान है Kriti Sanon का सीक्रेट, वेट कम करने में है बेहद असरदार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।