Weather News: देशभर में होली का त्यौहार बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है। ऐसे में होली के दिन बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है। उत्तर भारत के राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। बढ़ते तापमान के साथ कई इलाकों में मौसम खुशनुमा भी बना हुआ है।
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
आईएमडी द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज के दिन कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाओं की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 8 मार्च को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान जैसे राज्यों में बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं।
राजस्थान में गिरे ओले
इसी के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 8 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए राजस्थान में आज मौसम बदलने के आसार जताए हैं। बता दें कि, बीते दिन राजस्थान में आज बारिश के साथ ओले भी गिरे थे। बेमौसम बरसात के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है।
राजस्थान में बारिश के आसार
आईएमडी के अनुसार राजस्थान के कोटा में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है। इसी के साथ जयपुर मौसम केंद्र ने निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि, आज यानी 8 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों बारिश का आसार बना रहेगा। इसी दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और संभाग जैसे जिलों में बादल के गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Also Read: कैजुअल लुक के लिए Malaika Arora के इस स्टाइल को करें रिक्रिएट, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग