Weather News: साल 2023 की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंड का आगाज इस तरह हुआ कि लोगों को घने कोहरे के साथ साथ बढ़ती शीत लहर से डबल अटैक की मार झेलनी पड़ी। इसी बीच अब उत्तर भारत में मौसम का मिजाज फिर से करवट लेने वाला है। अभी कुछ दिनों से मौसम में इतनी ठिठुरन नहीं है, जितनी पहले दर्ज की गई थी। अब ज्यादातर राज्यों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक तक दर्ज किया गया है। इसी बीच मौसम विभाग का कहना है कि अब आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले हफ्ते से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में ठंड के बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 23 व 24 जनवरी तक मैदानी इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसके अलावा 25 जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे।
26 जनवरी तक बारिश की उम्मीद
मौसम विज्ञान की वैज्ञानिक डॉ सोमा सेन रॉय का कहना है कि 24 जनवरी की शाम से बादल छाने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा 26 जनवरी की सुबह तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी दर्ज की जा सकती है। वही अन्य दिनों की तुलना में उत्तर भारत में अब न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। आईएमडी ने अगले 5 दिनों में अभी कोई महत्वपूर्ण बदलाव की जानकारी नहीं दी लेकिन बारिश के आसार बताए हैं।
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में बारिश के अनुमान लगाए हैं। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर, यूपी और अन्य उत्तर भारत के इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।