Weather News: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखा गया है । ऐसे में दिल्ली के आने वाले तीन दिन बादल और बूंदाबांदी से भरा रह सकता है । इस दौरान सुबह या फिर शाम के समय हल्की बारिश के अनुमान भी लगाए जा रहे हैं । आपको बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान के मुताबिक राजधानी के अलावा भारत के अन्य राज्यों में भी बदलाव हो सकता है । मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में कोहरा और ठंड का कहर तेज हो सकता है ।
तीन दिनों तक हल्की बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग ने जानकारी दिया है कि दिल्ली के लोगों को कुछ दिनों में राहत मिल सकता है । यह बदलाव 24 जनवरी से देखा जा सकता है । वहीं अगले तीन दिन कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है । बूंदाबांदी के बाद भी ठंड में बढ़ोतरी नहीं होगी और लोगों को इससे राहत मिल सकता है ।
दिल्ली में तीन साल बाद जनवरी में गर्मी
राजधानी में तीन साल बाद कल का मौसम सबसे गर्म रहा । मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।इससे पहले 2019 में 21 जनवरी के दिन 28.7डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने बताया है कि अगर कुछ दिन गर्म रहा तो बारिश भी हो सकती है । रविवार को दिल्ली की हवा में प्रदूषण कणों का स्तर भी बढ़ रहा है ।
ये भी पढ़ेंः CM Kejriwal बोले हमारा लक्ष्य ‘हमारे स्कूल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बनें’- कुछ लोग हमें बदनाम करना चाहते हैं
उत्तर प्रदेश में बढ़ेगा ठंड
अगर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो सोमवार को दिल्ली का औसत वायु सूचकांक 335 अंक दर्ज किया गया था । इसके अलावा 24 जनवरी को देश के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकता है । मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के बाद ठंड बढ़ सकती है । उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है । वहीं हिमाचल प्रदेश के निचले हिस्से में ओलावृष्टि होने का भी अनुमान जताया जा रहा है ।
ये भी पढ़ेंः Delhi में इन कारों को लेकर घूमना पड़ेगा भारी, पकड़े जाने पर होगा 20000 रुपए का चालान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।