Weather Update: देश के कई राज्यों में एक बार मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही ओलावृष्टि और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है। विभाग की मानें तो 4 अप्रैल के बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश (Weather Update)
IMD (India Meteorological Department) ने आज कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आज यानी 31 मार्च को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही विभाग ने मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
राजस्थान के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Weather Update)
राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो आज कई जिलों मे बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आज जयपुर, अजमेर,कोटा और भरतपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही विभाग ने आज 11 जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और झोंकेदार तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 8 जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेंदार तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें: UP Nagar Nikay Chunav 2023: भाजपा इस अभियान के जरिए OBC वोटरों में बढ़ाएगी पैठ, जानें क्या है पूरी रणनीति
दिल्ली में ओले-बारिश की संभावना (Weather Update)
स्काईमेट एजेंसी की मानें तो दिल्ली में आज भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही गरज के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 31 मार्च यानी शुक्रवार को कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। साथ ही तेज बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश में भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी आज यानी 31 मार्च को बारिश की संभावना जताई है। विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई जिलों में आंधी और मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश की संभावना
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। साथ ही निचले इलाकों में गरज और चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार आझ बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात और वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी किया है।