Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशWeather Update: इन राज्यों में आफत बनकर फिर बरसेंगे मेघा, जानें यूपी...

Weather Update: इन राज्यों में आफत बनकर फिर बरसेंगे मेघा, जानें यूपी से लेकर बंगाल तक का पूरा हाल

Date:

Related stories

तपती गर्मी के बीच पंजाब-हरियाणा में बूंदा-बांदी के आसार, किसानों को भी होगा फायदा; चेक करें IMD की ताजा रिपोर्ट

Punjab-Haryana Weather Update: उत्तर भारत के दो प्रमुख कृषि प्रधान राज्य हरियाणा व पंजाब में इन दिनों धान की बुआई शुरू होने वाली है। हालाकि इस बीच भीषण गर्मी का दौर भी जारी है और लोगों को चिलचिलाती धूप के साथ उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है।

Weather Update: 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर ये शहर बना भारत का सबसे गर्म स्थान; चेक करें हॉट सिटी की लिस्ट

Weather Update: भारत में मौसम की विविधता भी कमाल है। देश के किसी हिस्से में तपती धूप व भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है तो कहीं भयंकर बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी है।

Weather Update: मानसून अपने पूरे चर्म पर पहुंच गया है। ऐसे में कुछ इलाकों में सूखे की स्थिति अभी देखने को मिल रही है तो कुछ इलाकों में बारिश आफत बन चुकी है और बाढ़ जैसे विकराल रुप ले चुकी है। जिसकी वजह से कई सारे लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो वहीं, कई सारे लोगों को भारी नुकसान भी हुआ है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से पहाड़ों से लेकर मैदानों तक में बारिश को लेकर अपडेट जारी किया है। जिसने एक बार फिर से लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Imd weather forecast ने राजस्थान, दिल्ली एनसीआर , गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और बंगाल सहित कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आने वाले 72 घंटों में पश्चिमी यूपी में काफी भयंकर बारिश पड़ने की आशंका जताई गई है। गरज और चमक के साथ कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। बिहार में भी आने वाले 24 घंटों मे मुसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारत के करीब 21 इलाकों में बारिश तबाही मचाने वाली है।

मैदान से लेकर पहाड़ों तक में गरजेंगे मेघा

वहीं मध्य प्रदेश की अगर बात करें तो भोपाल में 24 घंटों में काफी तेज बारिश होने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भारत के दक्षिण के कुछ इलाकों में कम बारिश होने की भी चेतावनी जारी की गई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में अभी कुछ दिनों तक बारिश का कहर जारी रहेगा। इस दौरान कई स्थानों पर भूस्खलन भी हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories