Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशWeather Update: 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर ये शहर बना भारत...

Weather Update: 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर ये शहर बना भारत का सबसे गर्म स्थान; चेक करें हॉट सिटी की लिस्ट

Date:

Related stories

तपती गर्मी के बीच पंजाब-हरियाणा में बूंदा-बांदी के आसार, किसानों को भी होगा फायदा; चेक करें IMD की ताजा रिपोर्ट

Punjab-Haryana Weather Update: उत्तर भारत के दो प्रमुख कृषि प्रधान राज्य हरियाणा व पंजाब में इन दिनों धान की बुआई शुरू होने वाली है। हालाकि इस बीच भीषण गर्मी का दौर भी जारी है और लोगों को चिलचिलाती धूप के साथ उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है।

Nagpur Weather Update: बाप रे! 50 नहीं, इस शहर में 56 डिग्री C तक पहुंच गया तापमान; पढ़ें IMD की चौंकाने वाली ये रिपोर्ट

Nagpur Weather Update: महाराष्ट्र राज्य के सबसे बड़े शहरों में से एक व उपराजधानी का दर्जा प्राप्त कर चूके नागपुर में गर्मी का भीषण दौर जारी है।

Weather Update: भारत में मौसम की विविधता भी कमाल है। देश के किसी हिस्से में तपती धूप व भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है तो कहीं भयंकर बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी मौसम को खुशनूमा कर रही है। हालाकि इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा भीषण धूप व चढ़ते तापमान को लेकर है जिसके कारण गर्मी लगातार बढ़ रही है।

मौसम विभाग (IMD) इस संबंध में प्रतिदिन अपने रिपोर्ट जारी करता है और बताता है बीते दिन देश में सबसे गर्म शहर कौन सा रहा है। इसी क्रम में बीते दिन यानी 17 जून को मौसम से जुड़ी रिपोर्ट जारी कर दी गई है और इसके तहत प्रयागराज 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ 17 जून को देश का सबसे गर्म शहर रहा है। वहीं हमीरपुर (यूपी) 45.2 डिग्री, अमृतसर 45.5 डिग्री व गंगानगर 46.2 डिग्री के साथ भी खूब गर्म रहा है।

सबसे हॉट सिटी की लिस्ट

IMD द्वारा 17 जून की रिपोर्ट जारी कर दी गई है जिसके तहत प्रयागराज 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ 17 जून को देश का सबसे गर्म शहर रहा है। इसके अलावा भी कई ऐसे सिटी हैं जहां 17 जून के दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आंकड़े को पार करता नजर आया। इसमें प्रमुख शहरों के नाम इस प्रकार हैं-

शहर तापमान डिग्री सेल्सियस
प्रयागराज 47.6 डिग्री
अमृतसर 45.8 डिग्री
हमीरपुर (UP)47.2 डिग्री
गंगानगर (राजस्थान)46.2 डिग्री
आया नगर (दिल्ली)46.4 डिग्री
देहरादून43.1 डिग्री
नारनौल (हरियाणा)45.2 डिग्री
देहरी (बिहार)46.4 डिग्री
गया (बिहार)45.4 डिग्री
ग्वालियर (MP)45.1 डिग्री
सतना (MP)44.9 डिग्री
डाल्टनगंज (झारखंड)46.0 डिग्री
जम्मू44.3 डिग्री
रिज (दिल्ली)46.3 डिग्री
पटियाला (पंजाब)45.4 डिग्री

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए अधिकतम तापमान के आंकड़े डिग्री सेल्सियस में हैं और ये आंकड़े 17 जून 2024 को दर्ज किए गए हैं।

IMD का पूर्वानुमान

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 19 जून यानी आगामी कल का दिन उत्तर भारत के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। दरअसल 19 जून 2024 को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गंभीर लू चलने की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी भीषण लू चलने की संभावना है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories