Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ समयों के लिए मौसम का मिजाज बदल गया है। वर्तमान समय में एक ओर पहाड़ों पर जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। साथ ही हिमालय की ऊंची पहाड़ियों की बात करें तो खासतौर पर केदारनाथ में पिछले कुछ दिनों में मौसम बहुत ही खराब है। कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के कारण रविवार को श्रद्धालुओं का पंजीकरण भी नहीं किया गया।
भीषण गर्मी से मिली राहत
भारत मौसम विज्ञान की मानें तो देश के ज्यादातर हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत (Weather Update) मिली है। साथ ही विभाग का यह भी कहना है कि आगामी पांच दिनों में और भी राहत मिल सकती है। चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र उत्तर पश्चिमी क्षेत्र तो दूसरा आंतरिक तमिलनाडू पर बना हुआ है। इससे अगले चार-पांच दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
इन राज्यों में बारिश की संभावना (Weather Update)
स्काईमेट वेदर की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान पू्र्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओडिशा और केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में बारिश की संभावना है।
दिल्ली का मौसम (Weather Update)
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही देश के कई राज्यों में बारिश (Weather Update) हो रही है। विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही कई जिलों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है। अधिकतम तापमान की बात करें तो आज भी 37 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है। साथ ही न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
बिहार में बारिश की संभावना
बिहार में मौसम विभाग ने अगल पांच दिनों तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। गौर हो कि पटना में बीते दिन बारिश हुई थी। विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिनों तक बिहार में लू नहीं चलेगी। साथ ही कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है।