Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशWeather Update: इन राज्यों में अभी और होगी बारिश, मौसम विभाग ने...

Weather Update: इन राज्यों में अभी और होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Date:

Related stories

तपती गर्मी के बीच पंजाब-हरियाणा में बूंदा-बांदी के आसार, किसानों को भी होगा फायदा; चेक करें IMD की ताजा रिपोर्ट

Punjab-Haryana Weather Update: उत्तर भारत के दो प्रमुख कृषि प्रधान राज्य हरियाणा व पंजाब में इन दिनों धान की बुआई शुरू होने वाली है। हालाकि इस बीच भीषण गर्मी का दौर भी जारी है और लोगों को चिलचिलाती धूप के साथ उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है।

Weather Update: 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर ये शहर बना भारत का सबसे गर्म स्थान; चेक करें हॉट सिटी की लिस्ट

Weather Update: भारत में मौसम की विविधता भी कमाल है। देश के किसी हिस्से में तपती धूप व भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है तो कहीं भयंकर बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी है।

Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी शनिवार को भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने आज यानि 1 अप्रैल को दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं, IMD ने उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जानिए दिल्ली में मौसम का हाल (Weather Update)

पिछले दिनों हुई बारिश से दिल्ली सहित देश के कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को भी देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश तो कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली के अधिकतम तापमान की बात की जाए तो इसमें भी कमी दर्ज की गई है। वहीं, न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मेघगर्जन का भी अनुमान लगाया है।

ये भी पढ़ें: Weather Updates: दिल्ली-नोएडा में आज भी बारिश की संभावना, यहां जानिए मौसम का अपडेट

राजस्थान में नहीं होगी बारिश

राजस्थान मौसम विभाग ने आज कोई चेतावनी जारी नहीं की है। विभाग के अनुसार आज मौसम शुष्क रहेगा, ऐसी संभावना जताई गई है। विभाग ने 3 और 4 अप्रैल को कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है। विभाग की मानें तो 3 अप्रैल को जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 4 अप्रैल को जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश की संभावना जताई है।

उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने आज लखीमपुर खीरी, मथुरा, मेरठ, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, बदायूं, मुजफ्फनगर, हरदोई, कन्नौज, एटा और पीलीभीत सहित कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की मानें तो बारिश के बाद अधिकतम तापमान में भी गिरावट की संभावना है। विभाग के अनुसार 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Indigo: 3 घंटे तक पायलट का इंतजार करती रही फ्लाइट, पैंसेजर ने लगाए ‘इंडिगो हाय हाय’ के नारे

मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग की मानें तो आज शहडोल, जबलपुर और रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज चमक की संभावनाएं जताई है। साथ ही भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, ग्वालियर और चंबल संभागों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, खंडवा, खरगौन, बडवानी, बुरहानपुर, नीमच और मंदसौर जिलों में भी गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

Latest stories