Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशWeather Update: आज से बदल जाएगा मौसम, दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश...जानें अपने...

Weather Update: आज से बदल जाएगा मौसम, दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश…जानें अपने राज्य का हाल

Date:

Related stories

तपती गर्मी के बीच पंजाब-हरियाणा में बूंदा-बांदी के आसार, किसानों को भी होगा फायदा; चेक करें IMD की ताजा रिपोर्ट

Punjab-Haryana Weather Update: उत्तर भारत के दो प्रमुख कृषि प्रधान राज्य हरियाणा व पंजाब में इन दिनों धान की बुआई शुरू होने वाली है। हालाकि इस बीच भीषण गर्मी का दौर भी जारी है और लोगों को चिलचिलाती धूप के साथ उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है।

Weather Update: 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर ये शहर बना भारत का सबसे गर्म स्थान; चेक करें हॉट सिटी की लिस्ट

Weather Update: भारत में मौसम की विविधता भी कमाल है। देश के किसी हिस्से में तपती धूप व भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है तो कहीं भयंकर बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी है।

Weather Update: देश के कई राज्यों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिलेगा। यह पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर दस्तक देगा। इससे एक बार फिर कई राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

इन राज्यों में होगी बारिश (Weather Update)

मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आज से 27 अप्रैल के बीच मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में गरज के बारिश होने की संभावना (Weather Update) है। साथ ही कुछ क्षेत्रों मेंओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। वहं, 28 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान की मानें तो दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में आज हल्की बारिश की संभावना (Weather Update) है। बारिश होने से लोगों को गर्मी में राहत मिल सकती है। साथ ही अगले सात दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में हीटवेब चलने की संभावना नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान की बात करें तो 36 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। साथ ही न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसी के साथ आज आंशिक तौर पर कई क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। 27 अप्रैल यानि गुरुवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: Federation Gatka Cup में चंडीगढ़ के लड़कों और पंजाब की लड़कियों ने हासिल की जीत, महाराष्ट्र ने जीता फेयर प्ले अवॉर्ड

कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather Update)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह के समय आसमान साफ रहेगा। लेकिन इसके बाद दोपहर तक आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। गाजियाबाद में आज बारिश की संभावना नहीं व्यक्त की गई है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। साथ ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की संभावना है।

इन इलाकों में भी हो सकती है बारिश

मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आज बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, केरल और तमिलनाडू में भी एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही कई इलाकों में तेज बारिश की भी संभावना है।

Latest stories