Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम के बदले मिजाज, गर्मी से मिली राहत…4...

Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम के बदले मिजाज, गर्मी से मिली राहत…4 मई तक तेज बारिश की संभावना

0
Weather Update
Weather Update

Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम की आंख-मिचौली जारी है। दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम का यही हाल है। दिल्ली में रविवार को कई हिस्सों में मेघ जमकर बरसे और लोगों को गर्मी से राहत मिली। साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

4 मई तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आईटीओ, लक्ष्मी नगर, कश्मीरी गेट में तेज बारिश रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में भी बूंदाबांदी के साथ-साथ हवाएं चली हैं। मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो 4 मई यानी गुरुवार तक राजधानी और उसके सटे इलाकों में बारिश की स्थिति बनी हुई रहेगी।

अधिकतम तापमान में गिरावट

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में अगले कुछ दिन अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। रविवार की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया (Weather Update) गया। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 1 मई यानी सोमवार को अधिकतम तापमान की बात करें तो 28 डिग्री के आसपास बना हुआ रह सकता है। साथ ही न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास बना हुआ रह सकता है।

बारिश को लेकर दिशा-निर्देश जारी

विभाग ने एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि इस दौरान कच्चे घरों और दीवारों में भी मामूली नुकसान पहुंच सकता है। ऐसी स्थिति में विभाग ने लोगों को घरों में रहने को कहा है। इस दौरान खिड़कियां और दरवाजे बंद करने के निर्देश दिए हैं।

महाराष्ट्र में बारिश से फसलों को नुकसान

जानकारी के अनुसार बारिश और ओलावृष्टि से महाराष्ट्र में फसलें बर्बाद हुई हैं। कई किसानों के घरों में पानी भर गया है। साथ ही घर में रखी कपास के भी भींगने की सूचना है। इससे कई किसानों के सामने जीवनयापन का भी संकट आ गया है। बारिश के बाद कृषि मंत्री ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर फसलों के पंचनामे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से कपास को खरीद कर दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: UP News: नोएडा में गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान! नहीं तो भरना पड़ेगा भारी चालान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version