Weather Update: सिक्किम में कुदरत का खौफनाक मंजर देखने को मिला है। इस क्रम में वहां भारी बारिश का दौर अभी जारी है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि आज और शुक्रवार को इसकी निरंतरता बनी रहेगी। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के कारण आई बाढ़ की चपेट में आने से अब तक राज्य के 14 लोगों की मौत हो गई है और 102 लोग लापता हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने अपने रिपोर्ट में सिक्किम के साथ बिहार-बंगाल और उत्तर पूर्वी के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार जताए हैं।
इसमें असम, मेघालय और अरुणांचल प्रदेश जैसे राज्यों के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट की माने तो आज और शुक्रवार को इन राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में भारी बारिश के साथ खराब मौसम को लेकर सिक्किम के साथ इन राज्यों की टेंशन भी बढ़ती हुई प्रतीत हो रही है।
सिक्किम में जारी रहेगी आफत की बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सिक्किम में आफत की बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके तहत आज भारी बारिश के आसार को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के लिए चेतावनी जारी किया है। वहीं कल यानी शुक्रवार के लिए भी विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है। बता दें कि सिक्किम में अब तक बारिश से भारी तबाही देखने को मिली है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक राज्य में बाढ़ की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सेना के जवानों के साथ कुल 102 लोगों के लापता होने की खबर भी है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट से राज्य के लोगों की चिंताए एक बार फिर बढ़ सकती है।
बिहार बंगाल के साथ इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक सिक्किम के अलावा बिहार, झारखंड और बंगाल जैसे राज्यों में भी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इस क्रम में आज बिहार और झारखंड में बारिश के आसार जताए हैं तो वहीं बंगाल के लिए अलर्ट जारी है। इसके अलावा उत्तर पूर्वी के कई राज्यों में भी आज भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। इसमें असम, मेघायल और अरुणांचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं। मौसम विभाग ने आज बारिश के आसार को देखते हुए इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे उत्तर पूर्वी के राज्यों में भी आज भारी बारिश के आसार हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।