Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में बीते कई दिनों से बारिश का दौर चल रहा था। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार (23 मार्च) के लिए मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके अलावा कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी चलता रहेगा।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी। साथ ही मौसम में ठंडक पैदा कर दी। आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है। आसमान में साफ खिली हुई धूप रहेगी। हालांकि, विभाग के अनुसार, 24 मार्च से दिल्ली का मौसम एक बार फिर बदलेगा। तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट
यूपी में होगी बारिश?
मौसम विभाग ने अपनी साइट पर जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मौसम एकदम साफ रहेगा। लोगों को चमकती हुई तेज धूप का सामना करना होगा। हालांकि, यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 24 मार्च को फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।
राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट
गुरुवार को राजस्थान के कई जिलों में बारिश की उम्मीद जताई गई है। पिछले कई दिनों से राजस्थान में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होगा। ऐसे में तेज हवा के साथ आंधी-तूफान भी लोगों को परेशान करेगा। आईएमडी के मुताबिक, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, चुरु, जयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यहां होगी तेज बारिश
मौसम विभाग ने अपनी साइट पर बताया है कि गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में तेज बारिश के साथ बिजली चमक सकती है। साथ में धूलभरी आंधी भी चल सकती है।
ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?