Weather Update Today: फरवरी और मार्च में मौसम में ही गर्मी अपने पूरे चर्म पर पहुंचने लगी है। अभी से ही लोगों का बुरा हाल होने लगा है। बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए लोगों को डर सताने लगा है कि जून और जुलाई के मौसम में क्या होगा? ऐसे में होली भी आ गई है।
मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
होली के रंगों को देखते हुए मौसम ने भी रंग बदलना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही लोगों को भी राहत भरी खबर मिलने जा रही है। होली के दिन कई राज्यों में बारिश होने जा रही है। दो दिन में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश के पूरे आसार हैं।
इन स्थानों पर होगी तेज बारिश
मौसम विभाग ने बुधवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया है। दिल्ली एनसीआर सहित मुम्बई और चेन्नई में बारिश होने की आशंका जताई गई है।मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आठ मार्च तक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र तेज बारिश होगी। इसके साथ ही बादल भी छाए रहेंगे।
ये भी पढ़ें: CM Kejriwal ने आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, मनीष सिसोदिया पर लगे आरोपों को बताया मिथ्या
तेज हवाएं चलने की जताई आशंका
आने वाले 24 घंटों में मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही उत्तर और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक बारिश होने की भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2023: सिसोदिया की जगह कैलाश गहलोत पेश करेंगे दिल्ली का बजट, जानिए कब से शुरू होगा बजट सत्र