Weather Updates: गुजरात में बिपरजॉय तूफान का कहर पहले से थोड़ा कम होते हुए दिखना शुरु हो गया है। लेकिन अब इसका सीधा जबरदस्त असर राजस्थान राज्य में देखने को मिल सकता है। बिपरजॉय के चलते राजस्थान समेत गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश देखने को मिल सकती हैं। यह बारिश कल यानि शनिवार तक होने के आसार हैं। आने वाली 20 जून तक राजस्थान के काफी इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में धान पर संकट! न बारिश न बिजली, कैसे होगी बुआई, CM Mann केंद्र को लिख चुके हैं पत्र
इन राज्यों में जल्द खत्म होगी हीटवेव
ओडिशा , वेस्ट बंगाल और छत्तीसगढ़ में रविवार तक हीटवेव रहने के आसार हैं। उसके बाद इन राज्यों में गर्मी का तापमान थोड़ा कम हो सकता है। जल्द ही मानसून बिहार में दस्तक देने वाला है। लेकिन बिपरजॉय के कारण मानसून अभी भी महाराष्ट्र के किसी इलाके में फंसा हुआ है। जो जल्द ही यहां से आगे की ओर बढ़ता हुआ नजर आने वाला है।
कैसा रहेगा अब दिल्ली का तापमान
जल्द ही दिल्ली की तपती हुई गर्मी से यहां के लोगों को लंबी राहत मिलने वाली हैं। भले ही बिपरजॉय ने गुजरात समेत काफी सारे राज्यों में तबाही मचा दी है। लेकिन इसका जरा भी असर दिल्ली में देखने को नहीं मिला है। जून के आखिरी तक दिल्ली के तापमान में मानसून आने से एक बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 17 जून को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: Ration Card के खोने पर न लें टेंशन, बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।