Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंDarjeeling रेल हादसे में 5 यात्रियों की मौत व दर्जनों घायल, राहत-बचाव...

Darjeeling रेल हादसे में 5 यात्रियों की मौत व दर्जनों घायल, राहत-बचाव के बीच रेलवे ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Maharashtra से Mamata Banerjee के बंगाल तक पहुंची ‘बंटोगे तो कटोगे..’ नारे की गूंज! जानें CM Yogi के बयान का सियासी महत्व

Maharashtra Assembly Election 2024: देश की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों एक नारा तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। दावा किया जा रहा है कि बीजेपी (BJP) इस नारे का प्रयोग कर हिंदू वोटों को छिटकने से रोकने का प्रयास कर रही है।

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में भीषण रेल हादसे के बाद सूबे की प्रशासन के साथ भारतीय रेलवे भी एक्शन मोड में नजर आ रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर के बाद सियालदह पूर्वी रेलवे ने रंगपानी स्टेशन पर एक कंट्रोल डेस्क स्थापित किया है। रेलवे की ओर से इस दौरान यात्रियों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर (03323508794, 03323833326) भी जारी किए गए हैं।

दार्जलिंग में हुए इस भीषण रेल हादसे को लेकर दुखद खबर भी सामने आई है। स्थानिय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक इस रेल हादसे में 5 यात्रियों की मौत हुई है तो वहीं 20-25 यात्रियों के घायल होने की खबर है। भारतीय रेलवे के साथ आपदा कर्मी व स्थानिय प्रशासन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन को गति देने का काम कर रहा है।

रेलवे ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर

पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले में हुए रेल हादसे के बाद भारतीय रेलवे की ओर से हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। सियालदह पूर्वी रेलवे ने इस क्रम में रंगपानी स्टेशन पर एक कंट्रोल डेस्क स्थापित किया है और हेल्प लाइन नंबर (03323508794, 03323833326) भी जारी किए हैं।

रेलवे की ओर से और भी कुछ हेल्प लाइन नंबर जारी हुए है जिससे कि यात्रियों को मदद दी जा सके। ये हेल्प लाइन इस प्रकार हैं- 03612731621, 03612731622, 03612731623, 03674263958, 03674263831, 03674263858, 03674263126

रेल हादसे में की चपेट में आए दर्जनों यात्री

पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले में रुइधासा के निकट कंचनजंगा एक्सप्रेस व मालगाड़ी की टक्कर के बाद स्थानिय प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है और घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन को गति दे रहा है।

दार्जलिंग के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने इसी क्रम में जानकारी दी है कि इस रेल हादसे की चपेट में आने से 5 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं 20-25 यात्रियों के घायल होने की खबर भी है। प्रशासन का दावा है कि सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है ताकि वे शीघ्र स्वस्थ्य हो सकें।

घटना स्थल के लिए रवाना हुए रेल मंत्री

दार्जलिंग में हुए भीषण रेल हादसे के बाद केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव के घटना स्थल की ओर रवाना होने की खबर है। रेल मंत्री ने इससे पहले इस घटना के दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राहत बचाव के निर्देश जारी किए हैं।

केन्द्रीय रेल मंत्री ने स्पष्ट किया है कि रेलवे की टीम एनडीआरएफ व एसडीआरएफ से समन्वय स्थापित कर काम कर रही है। इस घटना में घायल हुए यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories