Bihar news: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ आई है। यहां के फतुहा थाना क्षेत्र के सुरगा गांव में बीती रात को दो पक्षों में दूध की बकाया राशि को मांगने पर विवाद हो गया। जिसमें गोली चल गई। गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। बता दें मृतकों के नाम जय सिंह, शैलेश कुमार और प्रदीप कुमार बताए जा रहे हैं।
घायल को किया पीएमसीएच रेफर
पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा जो एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्ति का नाम मिंटूस कुमार है और उसकी उम्र करीब 22 वर्ष है। इस पूरे मामले पर जब पुलिस से बात की गई तो पुलिस ने बताया कि एक पक्ष ने इस विवाद का कारण दूध की बकाया राशि मांगे जाना बताया है। वहीं दूसरे पक्ष ने इसका कारण जमीन विवाद बताया है।
मौके पर पहुंची पुलिस
बता दें कि जैसे ही फतुहा पुलिस को गोलीबारी में तीन लोगों की मौत की खबर मिली तो वहां मौके पर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने वहां से सभी घायलों को फतुहा पीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि कर दी और घायल को आनन फानन में पीएमसीएच रेफर कर दिया।
गौरतलब है कि इस पूरे मामले पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि फतुहा थाना क्षेत्र में दूध के 400 रुपए के बकाया को मांगने के लिए एक पक्ष दूसरे पक्ष से पैसे मांगने गया था। तभी दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और गोलीबारी शुरू हो गई। इस पूरे मामले में 3 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 1 युवक गंभीर रूप से घायल है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।