Home एजुकेशन & करिअर Khan Sir ने BPSC के खिलाफ प्रदर्शन के बीच सरकार को क्यों...

Khan Sir ने BPSC के खिलाफ प्रदर्शन के बीच सरकार को क्यों दिया समर्थन? देखें कैसे गला फाड़-फाड़कर चिल्लाते हुए कही यह बात

Khan Sir: 'आप 2024 में बच्चों पर एहसान कर दीजिए, हम आपका ये एहसान 2025 में लौटा देंगे।' ऐसा कहना है खान सर का। खान सर के इस बयान को अप्रत्यक्ष रूप से बिहार सरकार को उनका समर्थन माना जा रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि BPSC के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन पर बिहार की नीतीश कुमार सरकार क्या फैसला लेती है?

0
Khan Sir
फाइल फोटो- खान सर और मुख्यमंत्री नीतिश कुमार

Khan Sir: विरोध प्रदर्शन, मुखर स्वर और BPSC के खिलाफ नारे, ये सब बिहार की राजधानी पटना में हो रहा है। मांग है कि नॉर्मलाइजेशन रद्द किया जाए। बीपीएससी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन (Protest Against BPSC) के बीच खान सर भी सुर्खियों मे हैं। खान सर (Khan Sir) पुलिस हिरासत से बाहर निकल चुके हैं। इसके बाद एक बार फिर उन्हें गला फाड़-फाड़कर चिल्लाते देखा गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो (Video) में खान सर बिहार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार के लिए बड़ी बात कहते नजर आ रहे हैं। खान सर कहते हैं कि “2024 में बच्चों पर एहसान कर दीजिए, 2025 में आपको ये एहसान लौटा देंगे।” इसका आशय है कि नॉर्मलाइजेशन रद्द होने के बाद विधानसभा चुनाव 2025 में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का समर्थन नीतिश कुमार को मिलेगा।

Khan Sir ने BPSC के खिलाफ प्रदर्शन के बीच NDA सरकार को क्यों दिया समर्थन?

समाचार एजेंसी एएनआई ने बीपीएससी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो रिपोर्ट जारी किया है।

यहां देखें वीडियो

वीडियो (Video) में खान सर को गला फाड़-फाड़कर चिल्लाते देखा जा सकता है। खान सर कहते हैं कि “हम लोगों को BPSC से कोई उम्मीद नहीं है। हमें सरकार से उम्मीद है। आप (सरकार) इन बच्चों का चेहरा देखिए। एक बार 2024 में बच्चों पर एहसान कर दीजिए, 2025 में हम लोग आपको ये एहसान लौटा देंगे।” खान सर (Khan Sir) के इस कथन का आशय है कि यदि अभ्यर्थियों की बातें मान ली गई, तो वे वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को अपना समर्थन देंगे। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से जुड़े मुद्दे को लेकर खान सर का कहना है कि “हमें राजनीति से कोई मतलब नहीं है। जो भी नॉर्मलाइजेशन को रद्द करेगा हम लोग उसके साथ हैं। हम लोग नॉर्मलाइजेशन नहीं स्वीकर करेंगे।”

नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर BPSC अभ्यर्थियों के बीच आक्रोश!

पटना के कुछ इलाकों में BPSC अभ्यर्थी सड़क पर उतर चुके हैं। इसमें प्रमुख है गर्दानीबाग का इलाका। दरअसल, प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के बीच BPSC की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर आक्रोश है। अभ्यर्थियों की मांग है कि नॉर्मलाइजेशन रद्द किया जाए और परीक्षा पहले की भांति ही हो। अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन को पप्पू यादव, तेजस्वी यादव, गुरु रहमान, खान सर समेत कई दिग्गजों का समर्थन मिल चुका है।

Exit mobile version