Devendra Fadnavis: ‘सफर पीछे की जानिब है कदम आगे है मेरा, मैं बूढ़ा होता जाता हूँ जवाँ होने की खातिर।’ साहित्यकारों की मानें तो जफर इकबाल की ये पंक्ति अभी देवेन्द्र फडणवीस की ताजा सियासी हालात को चरितार्थ करती नजर आ रही है। बीतते समय के साथ देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र के सियासी नब्ज को टटोल कर अनुभवी नेता बन चुके हैं। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के नए सीएम (New CM of Maharashtra) के लिए उनका रास्ता साफ हो रहा है।
इसके लिए कई सारे तर्क दिए जा रहे हैं। DGP के पद पर रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) की वापसी और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का इस्तीफा इसमें सबसे प्रमुख माना जा रहा है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रही तमाम राजनीतिक उठा-पटक से देवेन्द्र फडणवीस की दावेदारी मबजूत होती जा रही है। इन तमाम कयासबाजी के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का बयान भी सुर्खियां बटोर रहा है। उद्धव ठाकरे की पार्टी से ताल्लुकात रखने वाले संजय राउत का कहना है कि “शिंदे और अजित पवार की पार्टी बीजेपी की उप-कंपनी हैं।” ऐसे में आइए हम आपको सभी राजनीतिक संभावनाओं और कयासबाजी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
क्या Maharashtra के नए CM के लिए Devendra Fadnavis का रास्ता हो रहा साफ?
रश्मि शुक्ला को एक बार फिर डीजीपी के पद पर तैनाती मिल गई है। चुनावी दौर में विपक्ष की शिकायतों के बाद रश्मि शुक्ला को हटाया गया था। रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) की वापसी के साथ ही देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की ताजपोशी को लेकर दावे चल रहे हैं। दरअसल, रश्मि शुक्ला को देवेन्द्र फडणवीस के पसंदीदा अधिकारियों में से एक माना जाता है।
कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के डीजीपी पद पर रश्मि शुक्ला की वापसी इस बात का संकेत है कि सीएम की कुर्सी पर देवेन्द्र फडणवीस बैठ सकते हैं। एक बार फिर शासन और प्रशासनिक संतुलन को साधकर महाराष्ट्र में नई सरकार का संचालन देखने को मिल सकता है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है।
Eknath Shinde ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
महाराष्ट्र को जल्द ही नया सीएम मिलने वाला है। दरअसल, एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आज राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात कर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। एकनाथ शिंदे के साथ देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) की मौजूदगी भी रही है। जानकारी के मुकाबिक आज देर शाम तक महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के नेताओं की बैठक हो सकती है। इस दौरान बीजेपी शीर्ष नेतृत्व, देवेन्द्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मौजूदगी में महायुति विधायक दल के नए नेता का चुनाव हो सकता है। जो कि मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेगा।
महाराष्ट्र में बदलते समीकरण पर बौखलाए Sanjay Raut?
डीजीपी के पद पर रश्मि शुक्ला की वापसी, एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का सीएम पद से इस्तीफा और देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की मजबूत होती दावेदारी। ये सभी महाराष्ट्र के ताजा समीकरण हैं। इस बदलते समीकरण को लेकर शिवसेना (यूबीटी) राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) बौखलाते नजर आ रहे हैं।
संजय राउत ने इशारों-इशारों में एकनाथ शिंदे और अजित पवार (Ajit Pawar) को निशाने पर लिया है। शिवसेना सांसद का कहना है कि “अमित शाह (Amit Shah) और नरेंद्र मोदी तय करेंगे कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? न तो एकनाथ शिंदे और न ही अजीत पवार अपनी-अपनी पार्टियों के बारे में फैसला कर सकते हैं। दोनों पार्टियों के बारे में फैसले दिल्ली में लिए जाते हैं। अमित शाह और पीएम मोदी तय करते हैं कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार को क्या करना होगा? ये दोनों बीजेपी की उप-कंपनी हैं। पीएम मोदी और अमित शाह जो भी कहेंगे, उन्हें उसका पालन करना होगा।”