Khan Sir: तमाम राजनीतिक घटनाक्रमों का गवाह बन चुकी बिहार की पावन धरा विधानसभा चुनाव के लिए फिर तैयार है। दावा किया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारुढ़ JDU बड़ा उलटफेर करने की कोशिश कर सकती है। इस राजीनितिक उलटफेर के तहत लोकप्रिय शिक्षक खान सर (Khan Sir) को बिहार की सियासत में लाया जा सकता है। खान सर को लेकर चल रहे तमाम दांवो को बल इसलिए भी मिल रहा है कि क्योंकि जेडीयू आलाकमान (मनीष कुमार) के साथ उनकी मुलाकात की खबरें हैं।
सवाल उठ रहे हैं कि क्या खान सर जेडीयू (JDU) के नए प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) बनेंगे? क्या खान सर बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की टीम का हिस्सा बनेंगे? ऐसे में आइए हम आपको तमाम सियासी संभावनाओं और बिहार के राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।
क्या Khan Sir बनेंगे JDU के नए Prashant Kishor?
गोरा रंग, आंखों पर चश्मा और बोलने की कमाल शैली, ये उस शख्स की पहचान है जो अब बिहार के गांव-गांव घुमकर राज्य की नब्ज को टटोल रहा है। यहां बात हो रही है प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की जिन्होंने हाल ही मे अपनी नई पार्टी ‘जन सुराज’ को लॉन्च किया है। प्रशांत किशोर एक परिचय जेडीयू से भी जुड़ा है। वे कभी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खास हुआ करते थे। उन्हें जेडीयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया गया था। हालांकि, वैचारिक भिन्नता व अन्य कारणों से प्रशांत किशोर ने जेडीयू छोड़कर अपनी पार्टी खड़ा कर ली है।
सियासी टिप्पणीकारों की मानें तो युवाओं में प्रशांत किशोर की लोकप्रियता सभी राजनीतिक दलों के लिए चिंता का विषय बनी है। यही वजह है कि खान सर (Khan Sir) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। दावा किया जा रहा है कि JDU, खान सर को अपना नया प्रशांत किशोर बना कर युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश कर सकती है। खान सर भी बिहार के साथ उत्तर भारत के अन्य राज्यों में युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। यही वजह है कि मनीष वर्मा (Manish Verma) से उनकी मुलाकात के बाद अटकलों का दौर जारी है।
CM Nitish Kumar से भी हो चुकी है खान सर की मुलाकात
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा और खान सर (Khan Sir) की मुलाकात बीते कल पटना में हुई थी। इसकी तस्वीर मनीष वर्मा के आधिकारिक हैंडल से जारी की गई। इसके बाद अटकलों का दौर शुरू हुआ और तमाम तरह की संभावनाएं जताई जाने लगीं। यूजर्स भी खान सर से जुड़ी खबर को लेकर उत्सुक नजर आए।
जानकारी के लिए बता दें कि खान सर की जेडीयू आलाकमान के साथ ये कोई पहली मुलाकात नहीं है। इससे पहले खान सर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से भी मिल चुके हैं। उस दौरान नीतीश कुमार के साथ मंत्री अशोक चौधरी की उपस्थिति भी रही थी जिसको लेकर खूब खबरें बनी थीं। हालांकि, बीते कल खान सर और मनीष वर्मा के बीच हुई मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है।
मनीष वर्मा (Manish Verma) का कहना है कि खान सर के साथ हुई मुलाकात के दौरान बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई है| इन सबसे इतर राजनीतिक लिहाज से अहम बिहार की धरा पर हुई इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। भविष्य में क्या होगा, क्या खान सर जेडीयू का हिस्सा बनेंगे? क्या जेडीयू खान सर को प्रशांत किशोर की तरह अहम जिम्मेदारी देगी? इन सभी सवालों के जवाब के लिए उचित समय का इंतजार करना ही हमारे लिए एक मात्र विकल्प है।