Bareilly News: बरेली में प्रसव के बाद महिला की मौत के मामलें में तीन सदस्यों की कमेटी ने जांच पूरी कर ली गई है। आपको बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार निजी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हुई थी। मौत के बाद महिला के पति ने निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इसके बाद डीएम ने तीन सदस्यों की कमेटी गठित कर जांच कराने के आदेश दिए थे। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला की मौत सेप्टिक के कारण हुई है।
क्या है पूरा मामला
थाना कैंट के चनहेटी निवासी अंकुर ने पत्नी प्रियंका को सुभाषनगर के नेकपुर स्थित मेधांश अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया था। जिसके बाद 9 अक्टूबर को प्रियंका की मौत हो गई । वहीं अंकुर ने बताया कि पहले बच्चे की मौत हुई । उसके बाद उनकी पत्नी की भी मौत हो गई। अंकुर ने निजी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए थे। अस्पताल प्रशासन का कहना था कि महिला का ऑपरेशन से प्रसव होना था। पेट में ही बच्चे की मौत हो गई जिसके कारण महिला के शरीर मे सेप्टिक फैल गया। जिससे महिला की मौत हो गई। हालांकि रिपोर्ट में यह साफ गो गया कि अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही महिला की मौत हुई थी।
जांच में क्या पाया गया
तीन सदस्यों की रिपोर्ट के अनुसार मेंधाश अस्पताल की डॉ. किम्मी बंसल की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई। प्रियंका के ऑपरेशन के 6 से 8 अक्टूबर तक डाक्टर ने उन्हें नही देखा जबकि वह आईसीयू में भर्ती थी। वहीं जांच टीम ने सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह को रिपोर्ट सौंप दी। अब देखना होगा की अस्पाल और डाक्टर पर सीएमओ की तरफ से क्या कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।