Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीWrestler Protest: पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर Supreme Court में...

Wrestler Protest: पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर Supreme Court में सुनवाई, Delhi Police बृजभूषण के खिलाफ दर्ज करेगी FIR

Date:

Related stories

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है।

Delhi Love Jihad Case: मृतिका के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बर्बरता की पुष्टि! सलीम उर्फ संजू जैसे हैवानों से कैसे सतर्क रहें युवतियां?

Delhi Love Jihad Case: देश की राजधानी दिल्ली में लव-जिहाद का एक मामला तेजी से सुर्खियों में छाया। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर चल रही चर्चाओं के मुताबिक नांगलोई इलाके की एक युवति को सलीम उर्फ संजू नामक युवक ने पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर वर्षों बाद हरियाणा के रोहतक में स्थित मदीना गांव ले जाकर बर्बरता से युवति की हत्या कर दी।

Delhi Blast: दिल्ली में सनसनीखेज ब्लास्ट का राज, रिमोट या डिवाइस के बिना ही धमाके से हिल गई राजधानी

Delhi Blast: देश की राजधानी दिल्ली को राष्ट्र के सबसे महफूज इलाकों में से एक माना जाता है। ऐसे में अगर राजधानी में कोई अनियमितता हो तो कई तरह के सवाल उठना वाजिब हैं।

Wrestler Protest: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। पहलवानों ने कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। पहलवान इस मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

आज FIR दर्ज कर ली जाएगी- तुषार मेहता

दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की याचिका पर आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए। मेहता ने कहा कि आज बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों के मामले में FIR दर्ज कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन को पीटी उषा ने बताया अनुशासनहीनता, कहा- ‘नेताओं को बुला रहे, यह गलत बात’

कपिल सिब्बल ने की सुरक्षा की मांग

वहीं, पहलवानों की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने बात रखी। उन्होंने सुरक्षा की मांग की। साथ ही जांच के लिए STF के गठन का भी अनुरोध किया। इस पर तुषार मेहता ने कहा कि यह विषय दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर छोड़ देना चाहिए। इसके बाद सिब्बल ने कहा कि मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में होनी चाहिए।

क्या कहा सीजेआई ने?

इसके बाद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि- ‘दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जांच के लिए STF बनाने को लेकर कुछ नहीं कह रहे हैं। साथ ही सीजेआई चंद्रचूड़ ने यह भी कहा कि नाबालिग खिलाड़ी पर खतरे की समीक्षा कर पुलिस कमिश्नर उसे सुरक्षा प्रदान करें। इस मामले में अगले शुक्रवार को दोबारा सुनवाई की जाएगी।’

Latest stories