Home देश & राज्य दिल्ली Wrestler Protest: पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर Supreme Court में...

Wrestler Protest: पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर Supreme Court में सुनवाई, Delhi Police बृजभूषण के खिलाफ दर्ज करेगी FIR

0
Wrestler Protest
Wrestler Protest

Wrestler Protest: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। पहलवानों ने कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। पहलवान इस मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

आज FIR दर्ज कर ली जाएगी- तुषार मेहता

दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की याचिका पर आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए। मेहता ने कहा कि आज बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों के मामले में FIR दर्ज कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन को पीटी उषा ने बताया अनुशासनहीनता, कहा- ‘नेताओं को बुला रहे, यह गलत बात’

कपिल सिब्बल ने की सुरक्षा की मांग

वहीं, पहलवानों की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने बात रखी। उन्होंने सुरक्षा की मांग की। साथ ही जांच के लिए STF के गठन का भी अनुरोध किया। इस पर तुषार मेहता ने कहा कि यह विषय दिल्ली पुलिस कमिश्नर पर छोड़ देना चाहिए। इसके बाद सिब्बल ने कहा कि मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में होनी चाहिए।

क्या कहा सीजेआई ने?

इसके बाद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि- ‘दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जांच के लिए STF बनाने को लेकर कुछ नहीं कह रहे हैं। साथ ही सीजेआई चंद्रचूड़ ने यह भी कहा कि नाबालिग खिलाड़ी पर खतरे की समीक्षा कर पुलिस कमिश्नर उसे सुरक्षा प्रदान करें। इस मामले में अगले शुक्रवार को दोबारा सुनवाई की जाएगी।’

Exit mobile version