Zakir Hussain Viral Video: संगीत की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन नहीं रहे। जाकिर हुसैन के निधन (Zakir Hussain Passes Away) के बाद उनसे जुड़े तमाम किस्से साझा किए जा रहे हैं। जाकिर हुसैन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जाकिर हुसैन (Zakir Hussain Viral Video) के तबले की धुन में ‘भगवान शिव’ का डमरू और शंखनाद गूंज रहा है। जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) के तबले की गूंज सुन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यूजर्स मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। तबले की गूंज से डमरू और शंखनाद की आवाज निकलना भगवान शिव के साथ जाकिर हुसैन के गहन आध्यात्मिक संबंध को खूबसूरती से प्रदर्शित करता है।
Zakir Hussain Viral Video तबले की धुन में डमरू और शंखनाद बजाते उस्ताद!
अपनी दिव्य आभा और असाधारण तबला कौशल के लिए अमिट छाप छोड़ चुके उस्ताद जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।
यहां देखें वीडियो
वायरल वीडियो (Viral Video) में उस्ताद जाकिर हुसैन भगवान शिव का ‘डमरू’ और ‘शंखनाद’ बजाते नजर आ रहे हैं। तबला के माध्यम से डमरू और शखनाद की गूंज इतनी सुकून भरी है कि इसे सुन यूजर्स मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। डमरू और शंखनाद की गूंज भगवान शिव के प्रति उस्ताद जाकिर हुसैन के गहन आध्यात्मिक संबंध को भी खूबसूरती से प्रस्तुत कर रही है।
उस्ताद Zakir Hussain की कला देख मंत्रमुग्ध हो रहे यूजर्स
एसएस सागर नामक एक्स हैंडल यूजर द्वारा जारी वीडियो में मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन की अद्भुत कला को देखा जा सकता है। वीडियो में जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) डमरू और शंखनाद के तर्ज पर तबला बजाते नजर आ रहे हैं। इस तबले की धुन को सुन यूजर्स मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। विनि भाभी लिखती हैं कि “वाह उस्ताद वाह। ऐसे गए कि कभी लगे ही नहीं कि कही गए है। जीए तो ऐसे और जाए तो एक सभ्यता छोड़ जाए पीछे रोने को। ऐसे व्यक्ति अवतारी होते है।” रघुनाथन लिखते हैं कि “यह संगीत नहीं है, इसे जादू कहा जाता है और महान Zakir Hussain एक जादूगर थे। रेस्ट इन पीस लेजेंड।” जीत दत्ता लिखते हैं कि “ये माइंड ब्लोइंग था।”
जाकिर हुसैन के निधन पर देश में शोक की लहर
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर देश में शोक की लहर पसर गई है। संगीत जगत के तमाम दिग्गजों ने जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। कहा जा रहा है कि जाकिर हुसैन का निधन संगीत जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। जानकारी के लिए बता दें कि जाकिर हुसैन 73 साल के थे और वे अमेरिका में रह रहे थे। वहीं तबीयत बिगड़ने के बाद सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।