जीरो बिजली बिल: सर्दी के दिनों में गर्माहट महसूस करने के लिए इंसान कई तरह के तरकीब आजमाता है। कोई अलाव का इंतजाम करता है तो कोई रूम हीटर (Room Heater) के सहारे सर्दी के अनुकूल माहौल बनाने की कोशिश करता है। सर्दियों (Winter) में स्नान करना भी किसी चुनौती से कम नहीं क्योंकि टंकी का पानी मौसम के अनुसार ठंडा पड़ जाता है। यही वजह है कि लोग सर्दी में गीजर (Geyser in Winter) का सहारा लेते हैं। अब इतने उपकरण जब लगते हैं तो सताती है बिजली बिल (Electricity Bill) की चिंता। ऐसे में आइए हम आपको कुछ खास तरकीब के बारे बताते हैं जिसकी मदद से ‘जीरो बिजली बिल’ के साथ गीजर और रूम हीटर का लुत्फ उठाया जा सकता है।
इस Winter सोलर पैनल की मदद से चलाएं Geyser और Room Heater, आएगा जीरो बिजली बिल!
गीजर और रूम हीटर जैसे इलेक्ट्रिक उपकरण का होना सर्दियों के लिए बेहद जरूरी है। कड़ाके की ठंड में गीजर (Geyser in Winter) की मदद से लोगों को स्नान के लिए गर्म पानी मिलता है। वहीं रूम हीटर की मदद से किसी भी कमरे का मौसम के अनुकूल बनाया जा सकता है। रूम हीटर की मदद से लोगों को अपने घर में भी सर्दी के मौसम में (Room Heater in Winter) गर्माहट का एहसास होता है। हालांकि, इन इलेक्ट्रिक उपकरणों के इस्तेमाल के बाद ‘बिजली बिल’ की चिंता रहती है।
इस स्थिति में ‘सोलर पैनल’ (Solar Panel) का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे ‘जीरो बिजली बिल’ का लाभ उठाया जा सके। सोलर पैनल धूप से बिजली पैदा करता है। सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली के लिए बिल देने की आवश्यकता नहीं होती। यदि आप अपने आसपास के परिवेश में सोलर पैनल इस्टॉल कराएं तो इससे पैदा होने वाली बिजली से रूम हीटर, गीजर, मोटर व अन्य कई इलेक्ट्रिक उपकरणों को चलाया जा सकता है।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna की मदद से आसान होगा काम!
यदि आप ‘जीरो बिजली बिल’ की चाहत रखते हैं तो आपको निसंदेह रूप से ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ का लाभ उठाना चाहिए। इस योजना की मदद से चीजें आसान हो सकती हैं और लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिल सकती है। इसकी मदद से लोग सर्दियों में रूम हीटर और गीजर जैसे इलेक्ट्रिक उपकरण का इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात ये है कि सोलर पैनल इंस्टॉल कराने वाले लोगों को सर्दियों में रूम हीटर, गीजर या अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण इस्तेमाल करने पर बिल की चिंता नहीं रहेगी और वे ‘जीरो बिजली बिल’ का लाभ उठा सकेंगे।
केन्द्र की ओर से लॉन्च की गई ‘PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana‘ का लाभ लेने के लिए आप https://pmsuryaghar.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद Feasibility Approval व अन्य कुछ प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के बाद रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल इंस्टॉल करवाया जा सकता है। ध्यान देने योग्य बात ये है कि सरकार इस योजना का लाभ उठाने वालों को सब्सिडी भी उपलब्ध करा रही है। इसके तहत 2 किलोवाट, 3 किलोवाट और 3 किलोवाट से ज्यादा की क्षमता वाले सोलर पैनल पर क्रमश: 30 हजार, 48 हजार और 78 हजार की सब्सिडी उपलब्ध करा रही है।