Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Akshaya Tritiya 2024 पर अयोध्या में लगी आस्था की डूबकी, PM Modi...

Akshaya Tritiya 2024 पर अयोध्या में लगी आस्था की डूबकी, PM Modi व CM Yogi ने जारी किए बधाई संदेश; जानें डिटेल

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के इस खास अवसर पर आज रामनगरी अयोध्या में भक्तों ने आस्था की डूबकी लगाई है। इसके साथ ही पीएम मोदी व सीएम योगी ने भी इस खास अवसर पर बधाई संदेश जारी किए हैं।

0
Akshaya Tritiya 2024
Akshaya Tritiya 2024

Akshaya Tritiya 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार आज देश के विभिन्न हिस्सों में वर्ष के सबसे शुभ मुहूर्तों में से एक अक्षय तृतीया की खास तिथि मनाई जा रही है। मान्यता है कि इस खास तिथि पर किसी भी तरह के शुभ कार्य करने से उसका अक्षय फल मिलता है। देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों की आस्था का ध्यान रखते हुए पीएम मोदी (PM Modi) व सीएम योगी (CM Yogi) ने भी अक्षय तृतीया के इस शुभ अवसर पर बधाई संदेश जारी किए हैं।

अक्षय तृतीया को लेकर ही आज रामनगरी अयोध्या में भक्तों का जमावड़ा लगा है और भारी संख्या में भक्तों ने पवित्र सरयू नदी में आस्था की डूबकी लगाई है। ऐसे में आइए हम आपको अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024) से जुड़े ताजा अपडेट देते हैं।

अयोध्या में लगी आस्था की डूबकी

अक्षय तृतीया के खास अवसर पर रामनगरी अयोध्या में भक्तों का जमावड़ा लगा है। श्रद्धालुओं द्वारा इस खास अवसर पर अयोध्या के पवित्र सरयू नदी में आस्था की डूबकी लगाने के साथ भगवान की पूजा-अर्चना की गई है।

PM Modi ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आज अक्षय तृतीया तिथि के अवसर पर देश के समस्त नागरिकों के लिए बधाई संदेश जारी किया गया है। पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “देश के समस्त परिवारजनों को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं। परोपकार के लिए प्रेरित करने वाला यह पावन अवसर आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए, यही कामना है।”

रुद्राभिषेक पूजन में शामिल हुए CM Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अक्षय तृतीया के अवसर पर रुद्राभिषेक पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक पूजन कर लोगों के लिए बधाई संदेश जारी किया।

सीएम योगी के आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखआ गया कि “अक्षय तृतीया के इस अवसर पर त्रिभुवन स्वामी भगवान श्री विष्णु जी एवं माँ लक्ष्मी जी से प्रार्थना है कि सभी का जीवन सुख-शांति, संपन्नता व उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो।”

Exit mobile version