Home देश & राज्य उत्तराखंड Char Dham Yatra 2024: भक्तों के बीच गजब उत्साह देखने लायक, यहां...

Char Dham Yatra 2024: भक्तों के बीच गजब उत्साह देखने लायक, यहां जानिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और कपाट खुलने की तिथि

Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालु प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और 2 दिन के भीतर ही लगभग 5 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

0
Char Dham Yatra 2024
Char Dham Yatra 2024

Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा के लिए लोग काफी उत्साहित हैं और रजिस्ट्रेशन भी किए जा रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। दरअसल 12 मई को बद्रीनाथ धाम और 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। सभी धामों के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी चार धाम यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां जानें पंजीकरण प्रक्रिया। यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और ऐसे में लोगों के बीच खूब उत्साह है।

ऐसे करें पंजीकरण

चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपके पास मोबाइल नंबर होनी जरूरी है। इसके लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले लोगों का ब्यौरा जैसे निवास स्थान के पते के लिए आईडी अनिवार्य है। पर्यटन विभाग की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन touristcare.uk.gov.in पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। आप टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आप व्हाट्सएप नंबर 8394833833 पर यात्रा लिखकर मैसेज कर सकते हैं और यह भी रजिस्ट्रेशन की आसान प्रक्रिया है। इसके अलावा पर्यटन विभाग की तरफ से टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है और आप चाहे तो टोल फ्री नंबर 0135 1364 पर कॉल कर अपनी पंजीकरण करवा सकते हैं।

इस दिन खुल रहे हैं कपाट

बता दें कि अक्षय तृतीया यानी 10 मई को सुबह 7:00 बजे केदारनाथ धाम के कपाट और 12 मई को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 6:00 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट 10 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

हो रहे हैं रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन

रिपोर्ट्स की माने तो पंजीकरण के पहले दिन लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। कहा गया कि 12 घंटे के भीतर लगभग ढाई लाख लोगों ने चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं। अब तक के आंकड़ों की बात करें तो करीब 4 लाख यात्रियों ने पंजीकरण कर लिया है और इसका रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version