Dev Uthani Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में त्योहारों का सिलसिला चलता ही जा रहा हैं जिस क्रम में आज देवउठनी एकादशी का त्योहार मनाया जा रहा है. दीपावली के 11वें दिन आने वाली एकादशी को देवउठनी एकादशी या देवउठान के नाम से भी जाना जाता है. इस पावन दिन का धार्मिक और पौराणिक महत्व भी है, जिसके अनुसार आज के ही दिन भगवान विष्णु अपनी ध्यान निंद्रा से जाग कर धरती के कामों को अपने हाथों में लेते हैं वहीं इस दिन देवी तुलसी और शालिग्राम की भी शादी हुई थी जिसके बाद से इसी दिन से मांगलिक कार्यों की शुरूआत भी की जाती है. देवउठनी एकादशी के महत्व के साथ पूजा और शुभ मुहूर्त के बारें में बताने जा रहे हैं.
देवउठनी एकादशी पर पूजा का मुहूर्त
हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी का खास तौर पर महत्व बताया गया है, मान्यताओं के अनुसार दुनिया के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा के साथ आज के दिन से ही शादियों और मांगलिक कार्यक्रम की शुरूआत भी हो जाती है. इस दिन नारायण की पूजा से सभी दुख और कष्टों से मुक्ति मिलती है. पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 03 मिनट से लेकर 09 बजे तक रहने वाला है वही खास दिन पर व्रत और पूजन का भी काफी महत्व बताया गया है. जिसे करने से मनवांछित वर की प्रप्ति होती है.
देवउठनी एकादशी पर पूजा का महत्व
1.आज के दिन माता तुलसी और शालिग्राम का विवाह हुआ था वहीं भगवान नारायण की ध्यान निंद्रा खुलने की वजह से इसका महत्व कई गुना बढ जाता हैं, आज के दिन की पूजा की कुछ खास चीजे इस प्रकार से बताई जा रही हैं.
2.सुबह उठकर नहा धोकर पूजा करते समय व्रत करने का संकल्प ले सकते हैं, साथ ही आज के दिन चावल खाने से परहेज करना चाहिए.
3.माता तुलसी को आज के दिन लाल चुन्नी, हरी चूड़ियां, बिंदी आदि सुहाग का सामान अर्पित करना चाहिए.
4.पूरे दिन भगवान विष्णु का ध्यान करना काफी अच्छा रहता है, वहीं शाम को पूजा के समय उन्हें गन्ना, सिंघाड़े, शकरगंदी, मूली, आलू, गाजर, बैंगन जैसी आने वाली सीजन की नयी सब्जियां चढाना अच्छा माना जाता है।
5.देवउठनी एकादशी के दिन बाजरे की खिचड़ी बनाकर नारायण का भोग लगाया जाता है, वहीं उनकी योगनिंद्रा को खोलने के लिए लोग गीत गाने की भी प्रचलित परंपरा है।
6.पूजा करने के बाद अपने मन की मनोकामना मांगते हुए व्रत का पारण कर सकते हैं, ऐसा करने से भगवान का आशिर्वाद हमेशा ही बना रहता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।