Home धर्म Diwali 2023: दिवाली महापर्व पर इस शुभ मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी...

Diwali 2023: दिवाली महापर्व पर इस शुभ मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की करें पूजा, बरसेगी असीम कृपा

दीपावली के दिन खास तौर पर धन की देवी लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है इससे जुड़ी जानकारी डीटेल में दी जा रहे है।

0
Diwali 2023:

Diwali 2023: अंधेरे से रोशनी की तरफ ले जाने वाला दीपावली का त्योहार आज देश और विदेशो में मनाया जा रहा है. हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या को तिथि को बड़ी ही धूमधाम के साथ इस पर्व को मनाया जाता है. हिंदू मान्यताओं में इसका बड़ा धार्मिक और पौराणिक महत्व बताया गया है. रामायण के अनुसार भगवान राम इसी दिन 14 सालों का कठिन वनवास पूरा करके लक्ष्मण और माता सीता के साथ अयोध्या नगरी वापस लौटे थे. इनके स्वागत में वहां के लोगों ने मिट्टी के दीए जलाकर उनका स्वागत किया था. वहीं इस दिन धन की देवी लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है इससे जुड़ी जानकारी डीटेल में दी जा रही है।

दीपावली का विशेष मुहूर्त

आपको बता दें कि दीपावली का पूरा ही दिन बड़ा ही महत्व रखता है, इस दिन देवी लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करने से धन धान्य में वृद्धि होती है. इस बार पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 39 मिनट से लेकर 07 बजकर 35 मिनट तक रहने वाला है. इस दौरान लक्ष्मी गणेश जी की वंदना करने से किसी प्रकार परेशानी नहीं रहती है.

ध्यान रखी जाने वाली बातें

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक जिस घर में भी विधी विधान के साथ कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर पूजा की जाए तो वहां भगवान हमेशा ही निवास करते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूरा भी करते हैं. यह पूजा बाकी दूसरी से कुछ अलग होती है इसमें कुछ बातों का ख्याल रखकर भगवान की कृपा पाई जा सकते हैं. जैसे लक्ष्मी जी की पूजा मूलत घर का बड़ा व्यक्ति ही करता है साथ ही देवी लक्ष्मी को कमल और गणेश जी को पूजा में दूर्वा अर्पित की जाती है. वहीं इस पूजा को शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए.

इस खास तरीके से करें पूजन

1.माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा के लिए सबसे पहले खुद को स्वच्छ करके साफ वस्त्र पहन लें, साथ ही परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर दिवाली पूजन करें.

2.भगवान लक्ष्मी और गणेश को जल, फूल, माला आदि अर्पित कर पान का पत्ता भी लगाएं. नहीं मुख्य दीपक में से घी भी अर्पित करें.

3.इस बीच भगवान लक्ष्मी गणेश से जुड़े कुछ मंत्रों का जाप कर सकते है.

4.सभी की विधी विधान से आरती करते हुए भगवान के नाम का मन में स्मरण करें.

5.पूजन के बाद मन की मुराद मांगें और दीयों को प्रज्जवलित कर घर के सभी हिस्सो में लगाएं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version