Home ख़ास खबरें Diwali 2024: मां लक्ष्मी की पूजा के बाद करें इस खास मंत्र...

Diwali 2024: मां लक्ष्मी की पूजा के बाद करें इस खास मंत्र का जाप, बरसेगी कृपा; होगी खूब बरकत

Diwali 2024: इस लेख के माध्यम से हम आपको एक खास मंत्र के बारे में बताएंगे जिसका जाप करने से आप पर देवी लक्ष्मी की कृपा बरसेगी।

0
Diwali 2024
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Diwali 2024: सनातन परंपरा में जन्म लेने वाले शख्स के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज यानी 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को प्रकाश पर्व दिवाली (Diwali 2024) मनाई जा रही है। दिवाली के दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी (Lakshmi-Ganesh Puja) की अराधना की जाती है।

धार्मिक मान्यता है कि देवी लक्ष्मी धन और समृद्धि की प्रदाता हैं। उन्हीं के आशीर्वाद से लोगों को धन-संपदा की प्राप्ति होती है। ऐसे में आज दिवाली के दिन आप भी शुभ मुहुर्त (Shubh Muhurat) में विधि-विधान के साथ देवी मां की अराधना करें ताकि आपको माता का आशीर्वाद मिले और धन-धान्य की प्राप्ति हो।

Diwali 2024- शुभ मुहुर्त व पूजन विधि

दिवाली (Diwali) पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। लक्ष्मी पूजा के लिए शुभु मुहुर्त की बात करें तो इसकी शुरुआत शाम 5 बजकर 37 मिनट से होगी जो कि 8 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। इस तय समयावधि के दौरान आप देवी लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं। वहीं निशिता काल में पूजा का मुहूर्त रात 11 बजकर 39 मिनट से देर रात 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।

पूजन के दौरान पहले देवी की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद दीप प्रज्वलित करें और माता को प्रणाम करें। दीप प्रज्वलित करने के पश्चात देवी को पुष्प, चंदन, अभ्रक, हल्दी, नैवेद्य आदि वस्तु अर्पित करें। इसके बाद आरती करें और माता से आशीर्वाद प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें।

मां लक्ष्मी की पूजा के बाद करें इस खास मंत्र का जाप

दिवाली (Diwali 2024) के दिन अमूमन सभी देवी लक्ष्मी की अराधना करते हैं। सबकी मनोकामना होती है कि उन्हें धन-संपदा की प्राप्ति हो, उनके संपत्ति में इजाफा हो। ऐसे में हम आपको एक खास मंत्र के बारे में बताएंगे जिसका जाप करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों को खूब आशीर्वाद देती हैं।

Tarotwithsakshi नामक इंस्टाग्राम हैंडल से एक ज्योतिषी द्वारा एक खास मंत्र सुझाया गया है। ज्योतिष का कहना है कि दिवाली की रात पूजन के बाद (रात 10 बजे के बाद) ‘श्रीम’ मंत्र का जाप करें। इसे एक माला (108 बार) या इससे ज्यादा जपा जा सकता है। ऐसा करने से आपके धन-संपदा में इजाफा होगा और आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। इसके अलावा भक्त मां लक्ष्मी स्तोत्र ‘श्रीं ह्रीं श्रीं कमल नयनार्यै नमः’ का जाप भी कर सकते हैं। मान्यता है कि इससे देवी प्रसन्न होती हैं और भक्तों को खूब आशीर्वाद देती हैं।

डिस्क्लेमर– यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और इंटरनेट पर मिलने वाली जानकारी के आधार पर दी गई है। डीएनपी न्यूज नेटवर्क/लेखक किसी भी तरह की मान्यता व जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। आप किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पूर्व संबंधित विशेषज्ञ से अवश्य सलाह लें।

Exit mobile version