Ganesh Chaturthi 2023: पूरे देश में गणेशोत्सव की शुरूआत खूब जोश और उत्साह के साथ हो चुकी है, 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में लोग अपने घर बप्पा को लाकर पूरे तन-मन से उनकी पूजा पाठ में लीन नजर आ रहे हैं. इस बीच गणेश पंडालों की धूम भी हर जगह देखने को मिल रही है. खासकर मुंबई के पंडाल अपनी अलग थीम पर गणेश स्थापना के लिए जाने जाते हैं वहां भी भक्तों का तांता लगा है. ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे गणेश पंडालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आप भी विघ्नहर्ता के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने के लिए जा सकते हैं.
लाल बागचा राजा के दर्शन
मुंबई में स्थित यह गणेश पंडाल सबसे जाने माने पंडालों में से एक है, यहां हर साल बड़ी तादाद में भक्त मंगलमूर्ति के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने लिए आते हैं. हर आम से लेकर खास व्यक्ति तक हर इंसान यहां पहुंचता है. इस बार छत्रपति शिवाजी की थीम को लेकर पंडाल साजाया गया है, ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त यहा सच्चे मन से बप्पा से कुछ मांगता हैं विघ्नहर्ता उनकी सभी मुरातों को पूरा करते हैं.
मुंबई चा राजा है सबसे पुराने पंडालों में से एक
जैसा कि नाम से ही साफ है मुंबई चा राजा सबसे पुराने गणेश पंडालों में से एक है, हर साल यहां विधी विधान के साथ बप्पा की प्रतिमा की स्थापना की जाती है. लोगों का भी इस पंडाल में दस दिनों तक दर्शन का सिलसिला चलता रहता है, लोग दूर-दूर से यहां दर्शन के लिए आते हैं.
जीएसवी गणेश पंडाल की भव्यता है मनमोहक
जीएसवी गणेश सेवा पंडाल में भी हर साल धूम धाम के साथ बप्पा की स्थापना की जाती है. यहां पूरे पंडाल को खास तरह से सजाया जाता है कि यहां की भव्यता देखते ही बनती है आप भी यहां के गणपति के दर्शन करने के लिए आ सकते हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।